- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- तेज प्रताप यादव नहीं हुए अस्पताल...
फैक्ट चेक: तेज प्रताप यादव नहीं हुए अस्पताल में भर्ती, एक साल पुरानी तस्वीर अभी की बता कर हो रही वायरल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जनशक्ति जनता दल के संस्थापक और लालू परिवार के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्ट में उन्हें अस्पताल में बेड पर लेटे हुए देखा जा सकता है। कुछ यूजर्स का दावा है कि तेज प्रताप यादव बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आने के बाद हॉस्पिटल में एड्मिट हो गए। चुनाव में हार मिलने के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई। आपको बता दें कि, यह दावा पूरी तरह गलत है। असल में तेज प्रताप यादव 2024 में अस्पताल में एड्मिट हुए थे।
सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है वायरल?
'प्रियांशु कश्यप' नामक फेसबुक यूजर ने तेज प्रताप यादव का वायरल पोस्ट अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा- “बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद तेजप्रताप यादव जी की तबीयत बिगड़ने की खबर वाकई चिंताजनक है। हम सब प्रार्थना करते हैं कि तेजप्रताप जी जल्द स्वस्थ हों और एक बार फिर मज़बूती के साथ पुनः मिलजुल कर स्थिति परिस्थिति से लड़ने के लिए लयबन्द हो ईश्वर उन्हें हिम्मत, ऊर्जा और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। पूरा बिहार और देश उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहा है।”
क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?
वायरल खबर की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने तेज प्रताप यादव की तस्वीर का स्क्रीनशॉट गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें हिंदुस्तान की बेवसाइट मिली जिसमें तेज प्रताप यादव से जुड़ी एक खबर 2024 को पब्लिश की गई थी। रिपोर्ट में लिखा है कि बिहार के पूर्व मंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तेज प्रताप को सीने में दर्द की शिकायत हुई थी जिसके बाद उन्हें तुरंत पटना के राजेंद्र नगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की टीम तेज प्रताप के इलाज में जुटी है। उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वह ऑक्सीजन मास्क पहने हुए नजर आ रहे हैं।
Created On :   18 Nov 2025 11:36 AM IST












