- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- अस्पताल में लेटी महिला पर पति के...
फैक्ट चेक: अस्पताल में लेटी महिला पर पति के चिल्लाने का वीडियो वायरल, रिवर्स सर्च में सामने आई सच्चाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक बार फिर एआई क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है। क्लिप में एक बेड पर लेटी महिला की गोद में दो नवजात शिशुओं को देखा जा सकता है। वहीं, महिला का पति उस पर चीखते हुए नजर आ रहा है। कुछ यूजर्स इस वीडियो को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि शख्स अपनी पत्नी पर इसलिए भड़क गया क्योंकि उसके बच्चे अश्वेत हैं।
सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है वायरल?
'raghavndtv' नामक इंस्टाग्राम यूजर ने वायरल वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा कि फरवरी में महिला ताजमहल देखने आई भारत। काले बच्चे काले बाल। जुड़वा बच्चों को देख पत्नी पर भड़का गोरा पति, काटा बवाल।
क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?
वायरल खबर के पीछे की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने वीडियो को गौर से देखा। क्लिप देखने में ही थोड़ी अटपटी लग रही है। इसके बाद हमने एआई टूल की मदद ली। हाइव मॉडरेशन एआई टूल के मुताबिक, वीडियो 86.4 फीसदी फेक है। इसके अलावा भी हमने कई टूल की मदद ली। सभी के अनुसार, वीडियो एआई की मदद से बनाया गया है।
Created On :   10 Nov 2025 1:25 PM IST












