- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- बिहार के नाम पर पश्चिम बंगाल का...
फैक्ट चेक: बिहार के नाम पर पश्चिम बंगाल का वीडियो वायरल, क्लिप में नेताओं की कार पर हमला करते नजर आ रहे लोग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में नवंबर के महीने में दो चरण में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसको लेकर सभी राजनीतिक दल प्रचार-प्रसार करने में व्यस्त हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तूल पकड़ता जा रहा है। क्लिप में लोगों की भीड़ को कार पर हमला करते हुए देखा जा सकता है। यूजर्स इस वीडियो को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि यह घटना चुनावी राज्य की है जहां बीजेपी के नेताओं को जनता ने दौड़ा कर मारा। आपको बता दें कि, लोग पश्चिम बंगाल की घटना को बिहार से जोड़ कर वायरल कर झूठ फैलाने का काम कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है वायरल?
‘bantichandravatkhirkan’ नामक इंस्टाग्राम यूजर ने वायरल वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा- भाजपा के विधायक का स्वागत करते हुए बिहार में…देस में क्रांति होने वाली है।”
क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?
वायरल घटना की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने वीडियो के स्क्रीनशॉट्स लिए और उन्हें गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें दैनिक जागरण की वेबसाइट मिली जहां इसी घटना से संबंधित न्यूज रिपोर्ट पब्लिश की गई थी। इस रिपोर्ट के मुताबिक, घटना पश्चिम बांगाल की है। रिपोर्ट में लिखा है- पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू पर जानलेवा हमला हुआ है। हमले में बीजेपी नेता बुरी तरह से घायल हो गए हैं। उनके सिर में गंभीर चोट आई है, जिससे उनका पूरा चेहरा लहूलुहान हो गया है। यह घटना उत्तरी बंगाल में स्थित मालदा के नागराकाटा की है। बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू का काफिला गुजर रहा था। तभी भीड़ ने उनपर पत्थर, चप्पल, जूते और लाठी-डंडे बरसाने शुरू कर दिए। इस दौरान खगेन के सिर पर चोट आई, लेकिन विधायक शंकर घोष बाल-बाल बच गए।
Created On :   28 Oct 2025 11:42 AM IST












