फैक्ट चेक: उत्तर प्रदेश की घटना फर्जी दावे के साथ हो रही वायरल, रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई

उत्तर प्रदेश की घटना फर्जी दावे के साथ हो रही वायरल, रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हर साल की तरह इस बार भी दिवाली का त्योहार उत्साह से मनाया गया। दिवाली की धूम के बाच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पटाखों की दुकानों में आग लगते हुए देखा जा सकता है। आग इतनी भीषण है कि आसमान में धुएं का गुबार नजर आ रहा है। इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। कुछ यूजर्स अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर वायरल वीडियो शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह हादसा उत्तर प्रदेश में हुआ। आपको बता दें कि, यह दावा फर्जी है। असल में यह घटना मधय प्रदेश की है।

सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है वायरल?

'Kunji Lal Lalsot' नामक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा- उत्तर प्रदेश में पटाखे की दुकान में आग लग गई अग्निशमन के द्वारा आग को किया काबू…!


यह भी पढ़े -SIR के मुद्दे पर कांगना रनौत ने नहीं साधा चुनाव आयोग पर निशाना, वायरल दावे में नहीं है कोई सच्चाई, एडिटेड वीडियो हो रहा शेयर

क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?

वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने क्लिप के स्क्रीनशॉट्स निकाले और उन्हें गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें 'MP Tak' नाम का एक आधिकारिक यूट्यूब चैनल मिला। यहां पर 19 अक्टूबर को शेयर की गई वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा है- मैहर जिले के अमरपाटन लंका टोला स्थित लंका मैदान के पास पटाखों की दुकानों में रविवार को भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इस अग्निकांड में चार दुकानों में रखे लाखों रुपये के पटाखे जलकर राख हो गए, जिससे दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है।

Created On :   24 Oct 2025 4:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story