फैक्ट चेक: पुलिसकर्मियों का वीडियो गलत दावे से हो रहा वायरल, रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई

पुलिसकर्मियों का वीडियो गलत दावे से हो रहा वायरल, रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर पुलिसवालों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। क्लिप में भारी संख्या में पुलिकर्मियों को देखा जा सकता है जो लोगों पर लाठियां बरसाते हुए नजर आ रहे हैं। लोग वीडियो को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि समाजवादी पार्टी के समर्थकों पर उत्तर प्रदेश की पुलिस ने लाठीचार्ज किया। आपको बता दें कि, यह वीडियो साल 2020 का है। यूपी का राजधानी लखनऊ में NEET-JEE की परीक्षा स्थगित होने के बाद सपा की छात्र सभा के सैकड़ों कार्यकर्ता गवर्नर हाउस पहुंचे। इस बीच पुलिस ने लाठियां चला दीं।

क्या हो रहा है वायरल?

'Jitendra Kumar' नामक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा- नामजवादियों की कुटाई जिन्हें रंग से दिक्कत थी बाबा जी की पुलिस उन्हें अब बिना रंग के लाल कर रही है।

क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?

वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने स्क्रीनशॉट्स को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें 'UP Tak' के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो अपलोड की हुई मिली। क्लिप को 4 साल पहले 27 अगस्त 2020 को भी अपलोड कर दिया गया था। डिस्क्रिप्शन में लिखा है- लखनऊ में NEET-JEE की परीक्षा को स्थगित करने को लेकर सुबह से बवाल। समाजवादी पार्टी की छात्र सभा के सैकड़ों कार्यकर्ता गवर्नर हाउस के सामने इकट्ठा हो गए और बैनर-पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे।

Created On :   10 Oct 2025 4:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story