- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- लंबी-लंबी कतारों में खड़ी दर्जनों...
फैक्ट चेक: लंबी-लंबी कतारों में खड़ी दर्जनों गाड़ियों की तस्वीर है एआई क्रिएटेड, रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। इसके बाद 14 नवंबर को सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। जैसे-जैसे इलेक्शन की तारीख पास आ रही है वैसे-वैसे सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं। इस कड़ी में एक तस्वीर तूल पकड़ती हुई नजर आ रही है। पोटो में दर्जनों गाड़ियों को लंबी-लंबी कतारों में खड़ा देखा जा सकता है। कुछ यूजर्स का दावा है कि व्यवसायी मातादीन गुर्जन, निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा के समर्थन में एक हजार कार भेज रहे हैं। आपको बता दें कि, यह दावा पूरी तरफ फर्जी है। जो तस्वीर वायर हो रही है वह असल में एआई की मदद से बनाई गई है। वास्तविकता से इसका कोई लेना-देना नहीं है।
सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है वायरल?
'Jeetu Aluda' नामक फेसबुक यूजर ने गाड़ियों वाली फोटो अपलोड कर लिखा- मातादीन गुर्जर जी की ओर से अंता चुनाव के लिए 1000 गाड़ी तैयार है , जल्दी ही पहुंचेंगी अंता।
क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?
वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने तस्वीर को गौर से देखा। देखने पर ही फोटो असली नहीं लग रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि तस्वीर में गाड़ियों की बनावट साफ नजर नहीं आ रही है। इसके बाद हमने एआई डिटेक्टर टूल की मदद ली। decopy के मुताबिक, तस्वीर 100 परसेंट एआई की मदद से क्रिएट की गई है।
Created On :   22 Oct 2025 12:47 PM IST