- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- वृंदावन के महान संत की एआई निर्मित...
फैक्ट चेक: वृंदावन के महान संत की एआई निर्मित तस्वीर वायरल, रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राधा रानी के परम भक्त और वृंदावन के महान संत प्रेमानंद महाराज जी का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तस्वीर में उन्हें अस्पताल में देखा जा सकता है। इतना ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी तस्वीर में नजर आ रहे हैं। यूजर्स इस पोस्ट को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर असली समझ रहे हैं। महाराज जी की तबीयत अब ठीक है। वह लंबे समय से किडनी समस्या से जूझ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है वायरल?
‘akash_pandit_upa’ नामक इंस्टाग्राम यूजर ने वायरल पोस्ट अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा- श्री प्रेमानंद जी से मिलने पहुंचे अपने देश के PM कमेंट में राधे राधे जरूर लिखें।
क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?
वायरल पोस्ट देखने में ही असली नहीं लग रहा है। हमने सच्चाई पता लगाने के लिए एआई डिटेक्टर टूल की मदद ली। हाइव मॉडरेशन टूल के मुताबतिक, पोस्ट 95.8 परसेंट एआई की मदद से बनाया गया है। इसके अलावा सर्च करने पर हमें यह भी पता चला कि अब संत प्रेमानंद महाराज जी ठीक हैं। इससे यह साफ होता है कि वायरल तस्वीर असली नहीं बल्कि एआई की जरिए क्रिएट की गई है।
Created On :   17 Oct 2025 5:20 PM IST