उत्तरप्रदेश: रायबरेली में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की हत्या के बाद परिवार से मिलने जा रहे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को परिजनों ने मिलने से किया इनकार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के रायबरेली में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की हत्या के बाद परिवार से मिलने जा रहे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को परिजनों ने मिलने से इनकार कर दिया। परिजनों का कहना है कि हम कोई राजनीति नहीं चाहते। परिजनों ने सरकार से संतुष्ट होने की बात भी कही है, साथ ही परिवार वालों का कहना है कि हम किसी तरह की राजनीति नहीं चाहते। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को यूपी के फतेहपुर पहुंच गए हैं।
हरिओम के छोटे भाई शिवम वाल्मीकि का कहना है कि वे राहुल गांधी या किसी भी राजनीतिक दल के नेता से मिलना नहीं चाहते, शिवम ने कहा, मेरे भाई की हत्या रायबरेली में हुई थी। मेरे यहां सरकार के दो कैबिनेट मंत्री आए थे। उन्होंने आर्थिक मदद दी है और हमारे परिवार को सरकारी नौकरी दी गई है। मैं सरकार से संतुष्ट हूं।
आपको बता दें रायबरेली में 2 अक्टूबर को दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। वारदात के बाद प्रदेश सरकार ने आरोपियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया , साथ ही पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद मुहैया कराई गई। फतेहपुर जिला प्रशासन का कहना है कि मृतक की बहन कुसुम देवी को अमर शहीद जोधा सिंह अटैया ठाकुर दरियाव सिंह चिकित्सा महाविद्यालय में आउटसोर्स स्टाफ नर्स के रूप में नियुक्त किया गया है।
Created On :   17 Oct 2025 9:44 AM IST