फैक्ट चेक: नहीं हुई बीजेपी नेता की पिटाई, बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़ कर 2018 की घटना वायरल

नहीं हुई बीजेपी नेता की पिटाई, बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़ कर 2018 की घटना वायरल

'डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। क्लिप में एक महिला को एक शख्स को चप्पल से मारते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद वह व्यक्ति भी महिला को जोर से लात मारता हुआ दिखाई दे रहा है। लोग वीडियो को शेयर कर बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़ कर शेयर कर रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि यह घटना चुनावी राज्य की है जब बीजेपी नेता प्रचार-प्रसार करने गए थे। आपको बता दें कि, यह दावा पूरी तरह से गलत है। असल में यह घटना तेलंगाना की है और साल 2018 की है।

सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है वायरल?

'sunil.kj.581' नामक इंस्टाग्राम यूजर ने वायरल वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा- गांव में घुसा भाजपा के नेता चप्पल सेवा स्वागत। इ बिहार है भाई यहां कुछ भी हो सकता है

क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?

वायरल न्यूज की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने वीडियो के स्क्रीनशॉट्स निकाले और उन्हें गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें एनडीटीवी की न्यूज रिपोर्ट मिली। 2018 को पब्लिश की गई रिपोर्ट में लिखा है- तेलंगाना में टीआरएस के एक सत्तारूढ़ जन प्रतिनिधि ने निजामाबाद जिले में भूमि विवाद को लेकर एक महिला को कथित तौर पर पहले छाती पर लात मारी और जब महिला गिर गई तो उसको लातों से मारा। इस घटना का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है।

Created On :   31 Oct 2025 6:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story