- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- दिल्ली टेरर ब्लास्ट से जोड़ कर...
फैक्ट चेक: दिल्ली टेरर ब्लास्ट से जोड़ कर वायरल हुई एआई जनरेटेड तस्वीर, रिवर्स सर्च में सामने आई सच्चाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 10 नवंबर को हुए ब्लास्ट से देश अब भी स्तब्ध है। धमाके से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो तूल पकड़ती जा रही है। क्लिप में विस्फोट के बाद का खौफनाक मंजर देखने को मिल रहा है। पोस्ट में लोगों की भीड़, बचावकर्मियों और कई वाहन को क्षतिग्रस्त देखा जा सकता है। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर कुछ यूजर्स इस पोस्ट को शेयर कर दिल्ली टेरर अटैक से जोड़ रहे हैं। हालांकि, रिवर्स सर्च में पता चला कि सच्चाई कुछ और ही है। आपको बता दें कि, यह पोस्ट एआई की मदद से बनाया गया है।
सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है वायरल?
'Guddu Vlog' नामक फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट अपने अकाउंट पर शेयर लिखा- दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद की तस्वीर
क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?
वायरल पोस्ट को गौर से देखने पर यह पता चला कि तस्वीर में न तो किसी शख्स का चेहरा साफ नजर आ रहा है और न ही सकड़ की प्लेसमेंट ठीक है। ऐसे में फोटो के एआई निर्मित होने का शक बढ़ता है। दूध का दूध और पानी का पानी करने के लिए हमने एआई डिटेक्टर टूल का इस्तेमाल किया। हाइव मॉडरेशन टूल के अनुसार, फोटो 82.2 फीसदी फेक है। वहीं, साइट इंजन के मुताबिक, जिस तस्वीर को दिल्ली ब्लास्ट से जोड़ कर शेयर किया जा रहा है वह 99 प्रतिशत एआई की मदद से क्रिएट की गई है।
Created On :   13 Nov 2025 11:39 AM IST












