- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- दिल्ली टेरर ब्लास्ट के नाम पर फिर...
फैक्ट चेक: दिल्ली टेरर ब्लास्ट के नाम पर फिर वायरल हुई फर्जी वीडियो, देख लें नहीं तो आप भी खा सकते हैं धोखा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली टेरर ब्लास्ट ने देशवासियों की नींद उड़ाई हुई है। लोग अब तक इस विस्फोट के गम से उभर नहीं पाए हैं। इस मामले में सुरक्षा एजेंसियां लगातार एक्शन ले रही हैं और संदिग्धों को दबोचा जा रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर 10 नवंबर को राष्ट्रीय राजधानी में लाल किले के पास हुई धमाके से जोड़ कर कई वीडियो वायरल किए जा रहे हैं। अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर एक क्लिप तूल पकड़ रही है जिसमें सफेद रंग की कार से धुआं निकलते हुए देखा जा सकता है। वहीं, कार के आस-पास कई लोग भी नजर आ रहे हैं जो कार को गौर से देख रहे हैं। कुछ यूजर्स इस वीडियो को भी दिल्ली में हुए धमाके से लिंक कर रहे हैं। हालांकि यह दावा केवल और केवल एक झूठ है। रिवर्स सर्च में पता चला कि वीडियो असल में हरियाणा के बरवाला का है।
सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है वायरल?
'Jk Haryana News' नामक इंस्टाग्राम यूजर ने कार से धुआं निकलने वाला वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर कर झूठा दावा किया। यूजर ने लिखा कि दिल्ली ब्लास्ट के बाद बरवाला में फटा गाड़ी में बम हुआ बलास्ट राधे राधे मोबाइल के सामने
क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?
वायरल खबर की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने वीडियो के स्क्रीनशॉट्स लिए और उन्हें गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें उमर उजाला की वेबसाइट मिली जिसमें इस घटना को हरियाणा का बताया गया। 13 नवंबर 2025 को पब्लिश किए गए इस आर्टिकल में लिखा है- हिसार तहसील के गांव ढंढूर निवासी बिट्टी बुधवार को एक विवाह समारोह में शामिल होने कार में सवार होकर बरवाला आए थे। उनके साथ पत्नी ज्योति और बहन प्रिया भी थी। शादी में बजाने के लिए लाए गए पटाखे इसी कार में रखे थे।
रिपोर्स में आगे लिखा है कि इस बीच वह वार्ड नंबर छह निवासी अपने किसी परिचित के घर में गए थे। वहां से लौटते समय जैसे ही कार बरवाला के सिविल अस्पताल मार्ग पर पहुंची तो असंतुलित होकर कार एक बाइक से टकरा गई। इसके बाद कार में रखे पटाखों में अचानक धमाके के साथ आग लग गई। वहां मौजूद लोगों ने कार में फंसे तीनों लोगों को बाहर निकाला और उन्हें नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया।
Created On :   16 Nov 2025 12:47 PM IST












