- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- नीतीश कुमार का शपथ लेने से पहले...
फैक्ट चेक: नीतीश कुमार का शपथ लेने से पहले लालू के आवास पर जाने का वीडियो हो रहा वायरल, जानें क्या है सच्चाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार चुनाव विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए को प्रचंड जीत मिली है। इसके बाद नीतीश कुमार ने सीएम पद की शपथ ली। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो और फोटो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें नीतीश कुमार और आरजेडी चीफ एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव एक साथ देखे जा रहे हैं। कुछ यूजर्स का दावा है कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले लालू के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे थे। एक न्यूज चैनल ने इसकी पड़ताल की तो पता चला कि यह वीडियो और फोटो पुरानी है। आपको बता दें कि पिछले साल जब तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री बने थे, उस समय नीतीश कुमार मकर संक्रांति के अवसर पर लालू के घर गए थे। यह वायरल वीडियो उसी समय का है। वहीं, इसके साथ वायरल हो रही फोटो अगस्त 2022 की है। उस समय तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम थे।
क्या वायरल हो रहा है?
Pramodrost नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो और फोटो 20 नवंबर को शेयर किया गया है। वहीं, वीडियो को शेयर करते हुए लिखा हुआ है, "शपथ लेन से पहले नीतीश कुमार पहुंचे लालू यादव के घर पर, नीतीश कुमार आज दसवीं बार बिहार के सीएम का पद संभालेंगे। गुरुवार को सुबह साढ़े 11 बजे वह पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में सीएम पद की शपथ लेंगे। उनके साथ सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे।"
वीडियो की पड़ताल
वायरल वीडियो और फोटो की जांच करने के लिए हमने गूगल पर सर्च किया तो पता चला कि इस वीडियो और फोटो को 15 जनवरी 2024 को एक न्यूज की वेबसाइट पर यह खबर छापी गई है। इसमें वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स देखे जा सकते हैं। खबर यह है कि मकर संक्रांति पर बिहार के मौजूदा मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर जाकर उनसे मुलाकात की थी। इसी दौरान वह लालू की ओर से आयोजित दही चूड़ा भोज में शामिल हुए थे। तेजस्वी यादव ने खुद नीतीश कुमार की आगवानी की थी।
इस वीडियो को कब अपलोड किया गया था?
इस वीडियो को एक समाचार के यूट्यूब चैनल पर 15 जनवरी 2024 को अपलोड किया गया था। जिसमें वायरल क्लिप को देखा जा सकता है। मकर संक्रांति के मौके पर नीतीश कुमार पूर्व सीएम राबड़ी देवी से मिलने घर पर गए थे। इसके बाद हमने नीतीश कुमार और लालू यादव की फोटो को गूगल लेंस पर सर्च किया तो पता चला कि इस वीडियो को एक न्यूज चैनल की वेबसाइट पर 18 अगस्त 2022 को इससे जुड़ा एक वीडियो अपलोड किया गया है। जब हमने वायरल तस्वीर का मिलान किया तो दोनों काफी मिलती-जुलती दिखाई पड़ी। खबर के अनुसार नीतीश कुमार ने पटना में लालू के आवास पर मुलाकात की। इस दौरान तेज प्रताप और डिप्टी सीएम तेजस्वी भी मौजूद थे। इससे साफ पता चलता है कि नीतीश कुमार और लालू यादव की वायरल हो रही वीडियो और फोटो पुरानी है, अभी की नहीं है।
निष्कर्ष क्या निकला?
निष्कर्ष के बारे में जाने तो, बिहार में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले नीतीश कुमार का लालू यादव के घर जाने का दावा गलत है। वायरल हो रहे वीडियो और फोटो पूराने हैं। आपको बता दें, बिहार में उस समय महागठबंधन की सरकार थी वहीं, तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री थे।
Created On :   21 Nov 2025 6:37 PM IST












