फैक्ट चेक: सभी को एकजुट होना होगा', बिहार चुनाव से पहले घोषणा करते हुए तेजस्वी का वीडियो हुआ वायरल, जानें क्या है सच्चाई

सभी को एकजुट होना होगा, बिहार चुनाव से पहले घोषणा करते हुए तेजस्वी का वीडियो हुआ वायरल, जानें क्या है सच्चाई

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए को ऐतिहासिक जीत मिली। नीतीश कुमार ने सीएम पद की शपथ ली है। इसी बीच सोशल मीडिया पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियों में वह लोगों से एकजुट होने की बात कह रहे हैं। कुछ यूजर्स इस वीडियो को सच मानकर शेयर कर रहे हैं और वे दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो बिहार चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद का है। इस वीडियो की पड़ताल जब एक न्यूज चैनल ने की तो पता चला कि तेजस्वी यादव का यह वीडियो बीते अगस्त महीने का है। आपको बता दें, उस समय बिहार के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी नहीं हुआ था। मोतिहारी में 'संविधान सुरक्षा' नाम के एक सम्मेलन का आयोजन हुआ था तब उन्होंने यह बयान दिया था। चुनाव के बाद का वीडियो बता कर भ्रम फैलाया जा रहा है।

क्या वायरल हो रहा है?

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर koshi_mirror नाम के अकाउंट से 19 नवंबर को शेयर किया गया है। इसमें तेजस्वी यादव लोगों को इकट्ठा होने को कह रहे हैं। इस वीडियो के ऊपर लिखा है, "भावुक होते हुए तेजस्वी ने जनता से कहा, सब एक होइए नहीं तो अस्तित्व खत्म, करारी हार के बाद तेजस्वी का बयान।"

वीडियो की हुई पड़ताल

वायरल हो रहे इस वीडियो की जांच करने के लिए जब हमने इसको गूगल पर सर्च किया तो पता चला कि ये वीडियो बिहार कांग्रेस के एक्स हैंडल पर 28 अगस्त 2025 को वीडियो अपलोड किया गया था। जिसकी शुरुआत में ही वायरल क्लिप को देखा जा सकता है। पोस्ट के अनुसार वीडियो मोतिहारी में आयोजित 'संविधान सुरक्षा' सम्मेलन का है। इस वीडियो में तेजस्वी बोलते हुए दिख रहे हैं और उनके पीछे 'संविधान सुरक्षा सम्मेलन' मोतिहारी बिहार लिखा है। आपको बता दें, इस वीडियो को कांग्रेस के फेसबुल अकांउट पर 28 अगस्त को इस वीडियो का लंबा वर्जन शेयर किया गया था। इस दौरान वे बीजेपी पर जमकर बरस रहे थे।

29 अगस्त को किया गया था अपलोड

इस वीडियो को 29 अगस्त 2025 को एक न्यूज के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। 28 अगस्त को हिन्दुस्तान के यूट्यूब चैनल पर इस कार्यक्रम की स्ट्रीमिंग की गई है। इसमें दिया गया है कि मोतिहारी में संविधान सुरक्षा सम्मेलन का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एंव कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने जनता को संबोधित किया। एक सरकारी न्यूज चैनल ने बताया, चुनाव आयोग ने 6 अक्टूबर को बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। चुनाव आयोग की वेबसाइट को खंगाला गया तो बीजेपी को 89 और जडीयू को 85 सीटों पर जीत मिली है, वहीं विपक्षी दल आरजेडी को 25 और कांग्रेस को सिर्फ 6 सीटें मिली हैं।

क्या निकला निष्कर्ष?

निष्कर्ष के बारे में जानें तो, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का लोगों से इकट्ठा होने की अपील करने का यह वीडियो विधानसभा चुनाव घोषित होने से पहले का है और आज के शपथ ग्रहण समारोह से लेना देना नहीं है।

Created On :   20 Nov 2025 6:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story