- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- PM मोदी से जुड़ा पोस्ट वायरल,...
फैक्ट चेक: PM मोदी से जुड़ा पोस्ट वायरल, बिल्डिंग पर लगे बैनर के ऊपर नहीं लिखा 'SURRENDER', रिवर्स सर्च में सामने आया सच

- पीएम मोदी की तस्वीर वाला पोस्ट वायरल
- असल में एडिटेड पोस्ट किया जा रहा शेयर
- रिवर्स सर्च में सामने आई सच्चाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संबंधित एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स एक तस्वीर शेयर कर रहे हैं जिसमें एक बिल्डिंग पर पीएम मोदी का बैनर लगा नजर आ रहा है। बैरन के ऊपर 'SURRENDER' लिखा हुआ है। फोटो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि इंग्लैंड के रक्षा मंत्रालय की इणारत पर पीएम का बैनर लगा हुआ है जिसके ऊपर सरेंडर लिखा है। आपको बता दें कि, यह दावा फर्जी है। असल में पीएम का बैनर मालदीव में लगा था। लेकिन उनकी फोटो के ऊपर सरेंडर जैसा कोई शब्द नहीं लिखा था।
मालूम हो कि, पीएम मोदी हाल ही में ब्रिटेन और मालदीव का दौरा कर भारत लौटे हैं। मालदीव में पीएम मोदी के स्वागत के लिए उनकी कई जगह तस्वीरें लगाई गईं थीं। अब कुछ लोग इसी से जोड़ते हुए फर्जी दावा कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है वायरल?
एक फेसबुक यूजर ने पीएम मोदी की वायरल तस्वीर को अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा, विश्व में भारत को शर्मसार करती तस्वीर! को कोई फर्क नहीं पड़ता इंग्लैंड के रक्षा मंत्रालय पर भारत के प्रधानमंत्री की फोटो पर सरेंडर लिखा है हमारा बेशर्म प्रधानमंत्री खिसे निपोर रहा है यहाँ से भीड़ लेजा तमाशा कर रहा है राष्ट्रीय शर्म #सरेंडर_नरेंद्र।
क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?
वायरल पोस्ट की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने सबसे पहले गूगल लेंस की मदद ली। ऐसा करने पर हमें संसद टीवी का एक्स अकाउंट मिला जहां यही तस्वीर शेयर की गई थी। लेकिन उसमें पीएम के बैनर के ऊपर कुछ भी लिखा दिखाई नहीं पड़ रहा है। 25 जुलाई को शेयर किए गए इस पोस्ट में लिखा था- मालदीव के माले में रक्षा मंत्रालय का भवन आज कुछ इस तरह दिखता है। इससे एक चीज तो साफ है कि कुछ यूजर्स जिस तस्वीर को शेयर कर रहे हैं वह असल में एडिट की गई है।
This is how Ministry of Defence building in Male, Maldives looks today.@narendramodi @PMOIndia @MEAIndia pic.twitter.com/OmvWSD788K
— SansadTV (@sansad_tv) July 25, 2025
Created On :   31 July 2025 3:51 PM IST