Waqf Amendment Act: वक्फ संशोधन बिल पर SC का आया फैसला, आप सांसद ने पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर किया हमला

वक्फ संशोधन बिल पर SC का आया फैसला, आप सांसद ने पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर किया हमला
  • वक्फ की जमीनों को अपने कब्जे में लेने की फिराक में बीजेपी
  • पूंजीपति दोस्तों को जमीन देने का प्लान मोदी सरकार का फेल
  • संविधान से मिली धार्मिक स्वतंत्रता की आजादी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संशोधन बिल पर फैसला सुना दिया है। इस निर्णय को लेकर आम आदमी पार्टी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मोदी सरकार को घेरा है। उन्होंने तीखा प्रहार करते हुए कहा कि इस फैसले से मोदी सरकार पर जबरदस्त तमाचा लगा है। सरकार ने यह संशोधन कर वक्फ की जमीनों को अपने कब्जे में लेकर पूंजीपति दोस्तों को देने का प्लान फेल कर दिया है। इस वजह से भाजपा और पीएम मोदी सदमे में है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला संविधान में अगल-अलग धर्मों के लोगों को मिले अधिकारों के अनुरूप आया है। ये बयान उन्होंने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही है।

संजय सिंह ने कहा, ''एक लंबी लड़ाई के बाद वक्फ संशोधन बिल पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दे दिया है। इस फैसले से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके अंधभक्त बहुत सदमे में हैं। हालांकि, अंधभक्तों का कोई फायदा नहीं होने वाला था, लेकिन उनको नफरत फैलाने का बढ़िया मौका मिल रहा था, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने छिन लिया। इस बिल के जरिए मोदी जी और उनकी सरकार का सबसे बड़ा मकसद अपने दोस्त अडानी समेत तमाम पूंजीपतियों को वक्फ की जमीनें औने-पौने दाम में देने का था, लेकिन बिल पर रोक लगने से इनका मकसद फेल हो गया है।"

आप सांसद ने आगे कहा, ''हिन्दू-मुस्लिम पर तो भाजपा के लोग राजनीति करते ही हैं, लेकिन प्रधानमंत्री को ये जमीनें कब्जा करके अपने दोस्तों को देना था। इसलिए ये लोग सदमे में हैं। वक्फ संशोधन बिल पर बहस करने के लिए गठित कमेटी का मैं खुद सदस्य रहा हूं। भाजपा के जगदम्बिका पाल चेयरमैन थे। कमेटी में तमाम विपक्षी दलों के सदस्य थे। हम सबने बार-बार कहा कि सरकार गलत कर रही है। ऐसे कानून नहीं बनता है।''

उनका कहना है, ''देश में नफरत फैलाकर राजनीति करने के लिए मात्र मुद्दा मिल जाए, इसके उद्देश्य से बिल लाना गलत है। बिल में लिखा था कि पांच साल तक लगातार मुस्लिम रीति-रिवाजों को मानने वाला व्यक्ति की वक्फ के लिए दान कर सकता है। अगर कोई कहे कि आप लगातार पांच साल मंदिर, गुरुद्वारे या चर्च जाएंगे तभी आप उसके लिए दान कर पाएंगे, ये क्या बात है? काफी शक्तियां जिलाधिकारी के हाथ में दे दी गई थी।"

आप नेता ने कहा, ''हमें धार्मिक स्वतंत्रता की आजादी बाबा साहब डॉ. अंबेडकर के लिखे संविधान से मिली है। संविधान की धारा 25 व 26 में साफ कहा गया है कि हर व्यक्ति अपनी-अपनी धार्मिक मान्यताओं के हिसाब से अपने धार्मिक स्थलों का प्रबंधन कर सकते हैं। इस बिल पर खुश होने वालों के लिए मैंने संसद में भी कहा था कि बिल पर खुश मत होना, क्योंकि आने वाले दिनों में ऐसे ही बिल जैन मंदिरों, चर्चों, गुरुद्वारों और मंदिरों की जमीन कब्जा करने के लिए आएगा।''

उन्होंने मुंबई का जिक्र करते हुए बताया, ''इसी बीच मुम्बई में 90 साल पुराना एक जैन मंदिर तोड़ दिया गया। मैं देश के लोगों को सावधान रहने की अपील करता हूं। भाजपा के नफरती एजेंडे से बचिए। भाजपा का मकसद सारी धार्मिक जमीन को कब्जा करना है। अयोध्या इसका ताजा उदाहरण है। ये लोग वहां बड़े पैमाने पर जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। इन्होंने रक्षा मंत्रालय की 13 हजार एकड़ जमीन अपने दोस्त अडानी को बिजनेस करने के लिए दे दी। ये लोग धर्म नहीं, धंधे का काम कर रहे हैं।''

Created On :   16 Sept 2025 12:21 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story