मानसून सत्र: संसद में इस सत्र का आज 13वां दिन, राज्यसभा में सांसद संजय सिंह ने दिया कार्यस्थगन प्रस्ताव, थोड़ी देर से शुरु होगी दोनों सदनों की कार्यवाही

- राज्यसभा में सांसद संजय सिंह ने कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया
- संसदीय कार्यवाही का अधिकांश हिस्सा शोरशराबे और विपक्षी दलों के प्रदर्शन से बाधित रहा
- सरकार अब सदन में हंगामे के बीच विधायी कार्यों को प्राथमिकता दे रही है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र का आज 13 वां दिन है। अब तक इस सत्र में अधिकतर दिनों में हंगामा हुआ। आज की कार्यवाही के दौरान भी जबरदस्त हंगामा होने के आसार हैं। लोकसभा और राज्यसभा थोड़ी देर में शुरु होगी। दोनों ही सदनों में बीते दिन भारी हंगामा देखने को मिला , जिससे दोनों सदनों की कार्यवाही सुबह 11 बजे तक स्थगित हुई थी। सदन में हंगामे के बीच सरकार अब विधायी कार्यों को प्राथमिकता दे रही है। सरकार कथित तौर पर बिल पारित कराने के प्रयासों के तहत गतिरोध खत्म करने के प्रयास भी कर रही है।
लोकसभा और राज्यसभा में पहलगाम आतंकी हमले और इसके बाद भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की अवधि को छोड़कर संसदीय कार्यवाही का अधिकांश हिस्सा शोरशराबे और विपक्षी दलों के प्रदर्शन से बाधित रहा।
आज 13वें दिन की कार्यवाही से पहले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शिक्षा और परीक्षा के मुद्दे पर कार्यस्थगन प्रस्ताव पेश किया है। उन्होंने एसएससी फेज 13 परीक्षा में कथित अनियमितताओं और उसके कारण छात्रों पर होने वाले प्रभावों पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत राज्यसभा में नोटिस दिया है।
Created On :   6 Aug 2025 9:00 AM IST