Monsoon Session: CISF को सदन वेल में लाने पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया विरोध, कहा- 'सीआईएसएफ को सदन वेल में लाने के लिए मजबूर किया है'

CISF को सदन वेल में लाने पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया विरोध, कहा- सीआईएसएफ को सदन वेल में लाने के लिए मजबूर किया है
  • मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीआईएसएफ को लेकर लिखी थी उपराष्ट्रपति को चिट्ठी
  • सदन में मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीआईएसएफ के सदन वेल पर मौजूद रहने पर जताया विरोध
  • सीआईएसएफ के सदन के वेल में रहने पर जताई आपत्ति

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राज्यसभा में विपक्ष नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा के उपसभापति डॉ.हरिवंश को कुछ समय पहले पत्र लिखा था। उन्होंने अपने पत्र में लिखा था कि, जिस तरह से सीआईएसएफ कर्मियों को सदन के वेल में दौड़ाया जा रहा है। साथ ही सदस्य अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। ये बहुत ही ज्यादा आपत्तिजनक है और हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। वहीं, आज (5 अगस्त) को राज्यसभा के मानसून सत्र में फिर से सीआईएसएफ कर्मियों के मौजूद होने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने राज्यसभा में कहा है कि, ये बहुत ही आपत्तिजनक है और हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं।

राज्यसभा मानसून सत्र में मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्या कहा?

मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में कहा है कि, 'मैंने आपको लिखा था- 'मैं राज्यसभा में विपक्षी दलों की ओर से आपको लिख रहा हूं। हम इस बात से हैरान और स्तब्ध हैं कि किस तरह CISF को सदन के वेल में आने के लिए मजबूर किया गया, जबकि सदस्य विरोध के अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग कर रहे थे। हमने इसे कल भी देखा और आज भी देखा। हमारी संसद को इस स्तर तक गिरा दिया गया है। यह बेहद आपत्तिजनक है और हम इसकी स्पष्ट रूप से निंदा करते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि भविष्य में CISF के जवान सदन के वेल में तब नहीं आएंगे जब सदस्य सार्वजनिक चिंता के महत्वपूर्ण मुद्दे उठा रहे हों।'

पत्र में मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्या लिखा था?

पत्र में मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा था कि, 'हम इस बात से हैरान और स्तब्ध हैं कि जिस तरह से CISF कर्मियों को सदन के वेल में दौड़ाया जा रहा है, जबकि सदस्य अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। यह बेहद आपत्तिजनक है और हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि भविष्य में, जब सदस्य जनहित के महत्वपूर्ण मुद्दे उठा रहे होंगे, तो CISF कर्मी सदन के वेल में नहीं आएंगे।'

Created On :   5 Aug 2025 2:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story