राजनीति: पश्चिम बंगाल जुलाई 2025 में जीएसटी संग्रह में 12 फीसदी की बढ़ोतरी, सीएम ममता बनर्जी ने दी जानकारी

कोलकाता, 5 अगस्त (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था से जुड़ी एक बड़ी जानकारी साझा की है। सीएम ममता ने मंगलवार को बताया कि जुलाई 2025 में राज्य ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रहण में 12 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज की है, जो राज्य की आर्थिक मजबूती और उपभोक्ता गतिविधियों में सुधार का स्पष्ट संकेत है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि जुलाई 2025 में राज्य का कुल जीएसटी संग्रहण 5,895 करोड़ रहा, जबकि पिछले वर्ष जुलाई में यह आंकड़ा 5,257 करोड़ था। यह वृद्धि केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए प्रारंभिक आंकड़ों के आधार पर सामने आई है।
सीएम ममता बनर्जी ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पश्चिम बंगाल ने जुलाई 2025 के लिए सकल वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह में साल-दर-साल 12 प्रतिशत की शानदार वृद्धि दर्ज की है, जो पिछले वर्ष इसी महीने के 5,257 करोड़ रुपये की तुलना में 5,895 करोड़ रुपये अधिक है। यह जानकारी भारत सरकार द्वारा हाल ही में जारी अनंतिम आंकड़ों से मिली है।"
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि जुलाई तक कुल मिलाकर राज्य की जीएसटी राजस्व वृद्धि दर 7.71 फीसदी रही है, जो राष्ट्रीय औसत से तुलनात्मक रूप से बेहतर मानी जा रही है। यह आंकड़ा राज्य सरकार और व्यापारिक जगत के बीच बेहतर सहयोग, नीति-निर्माण और आर्थिक प्रबंधन का परिणाम बताया जा रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Aug 2025 1:43 PM IST