नोएडा पुलिस मुठभेड़ में वाहन चोर गिरफ्तार, तीन लग्जरी कारें, नकदी और अवैध हथियार बरामद
नोएडा, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। नोएडा की थाना फेस-2 पुलिस, सीआरटी और सर्विलांस टीम (सेंट्रल नोएडा) ने संयुक्त अभियान चलाते हुए एक बड़े वाहन चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है। गुप्त सूचना और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर हुई कार्रवाई में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर तीन चोरी की लग्जरी कारें, 91 हजार रुपए नकद, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, अवैध तमंचा और घटना में प्रयुक्त कार बरामद की गई है। घटना 1 दिसंबर 2025 की है, जब टीम ने सेक्टर-92 सर्विस रोड स्थित एक पार्किंग एरिया में संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर घेराबंदी की।
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी पंकज पुत्र अवधेश शाह ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पंकज के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे हिरासत में लेते हुए इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। अन्य दो आरोपी—विवेक यादव और प्रेमपाल यादव—को मौके पर पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से बरामद कारों में अर्टिगा, क्रेटा और टाटा हेरियर शामिल हैं। इसके अलावा घटना में उपयोग की गई औरा कार भी जब्त की गई।
आरोपियों के पास से एक .315 बोर का तमंचा और जिंदा और खोखा कारतूस भी मिले। जांच में पता चला कि तीनों आरोपी पेशे से टैक्सी ड्राइवर हैं और एनसीआर क्षेत्र में रेकी कर वाहनों की चोरी करते थे। चोरी के बाद वाहन तुरंत नहीं बेचते थे बल्कि सुनसान स्थलों पर कुछ दिनों तक खड़ा रखकर पुलिस की निगरानी से बचते थे। बाद में वाहनों को मध्य प्रदेश, बिहार और यूपी के ग्रामीण क्षेत्रों में ले जाकर बेचने की कोशिश की जाती थी। टोल टैक्स से बचने के लिए पूरी यात्रा कच्चे और गांव के रास्तों से की जाती थी।
वाहन की उचित कीमत न मिलने पर गिरोह दूसरे राज्यों में सौदा तलाशता था। साथ ही पुलिस से बचने के लिए आरोपी इंटरनेट कॉलिंग का उपयोग करते थे। आरोपी पंकज के खिलाफ दिल्ली और एनसीआर में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जबकि अन्य आरोपियों का भी आपराधिक इतिहास सामने आया है। मुठभेड़ और रिकवरी में सफलता के लिए डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये पुरस्कार देने का ऐलान किया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Dec 2025 11:13 PM IST












