बिहार पश्चिमी चंपारण में नाव पलटी, 2 लड़कियां लापता
पटना, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां बैरिया ब्लॉक के कोइर पट्टी घाट के पास एक नाव पलट जाने से बड़ी दुर्घटना हो गई। हादसे के समय नाव में 15 लोग सवार थे।
इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई। स्थानीय गोताखोरों और ग्रामीणों ने नदी से कई लोगों को बचा लिया, लेकिन दो लड़कियां (एक 17 वर्षीय और एक 8 वर्षीय) अभी भी लापता हैं।
जानकारी के अनुसार, बैरिया निवासी दियारा क्षेत्र से अपने मवेशियों के लिए चारा काटकर घर लौट रहे थे।
अंधेरे में क्षमता से अधिक खचाखच भरी छोटी नाव एक बड़े जहाज से टकरा गई, जिससे वह पलट गई। अचानक हुई इस दुर्घटना से अफरा-तफरी मच गई और सभी यात्री नदी में गिर गए।
मौके पर मौजूद गोताखोरों ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर कई पुरुषों और महिलाओं को पानी से बाहर निकाला।
हालांकि, 17 वर्षीय पुनीता कुमारी, पुत्री धरम यादव, और 8 वर्षीय सुगी कुमारी, पुत्री रमेश यादव, का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।
स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ की एक टीम मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान जारी रखे हुए है, लेकिन अंधेरा होने के कारण अभियान में बाधा आ रही है।
पूरी तरह डूबी हुई नाव अभी तक बरामद नहीं हुई है।
बैरिया थाना प्रभारी अनुज कुमार सिंह ने कहा कि नाव छोटी थी और उसमें क्षमता से कहीं ज्यादा लोग सवार थे। दुर्घटनास्थल पर नदी की गहराई ज्यादा है, जिससे यह बड़ा हादसा हुआ। दो बच्चियां डूब गई हैं और एसडीआरएफ की टीम उनकी तलाश कर रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग 15 से 20 यात्री, सभी बैरिया प्रखंड के पखनाहा डुमरिया वार्ड संख्या 11 और 8 के निवासी, नाव पर सवार हो गए, जबकि नाव में केवल 5 से 6 लोगों की क्षमता थी। राहत और बचाव दल घटनास्थल पर मौजूद हैं और दो लापता बच्चों की तलाश जारी है।
लापता बच्चियों के परिवार वाले गमगीन हैं। इस त्रासदी के बाद पूरा इलाका सदमे और अविश्वास में है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Dec 2025 11:28 PM IST












