जम्मू-कश्मीर मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी के अपहरण मामले में संदिग्ध श्रीनगर में गिरफ्तार
श्रीनगर, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। 8 दिसंबर 1989 को श्रीनगर शहर में तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रुबैया सईद के अपहरण मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। रुबैया सईद अपहरण केस केंद्रीय जांच एजेंसी को सौंपे जाने के बाद सीबीआई ने यह पहली गिरफ्तारी की है।
एजेंसी के एक बयान के अनुसार सीबीआई ने रुबैया सईद अपहरण मामले में हवाल क्षेत्र निवासी और वर्तमान में श्रीनगर के इशबर निशार में रह रहे शफात अहमद शांगलू को गिरफ्तार किया है। आरोपी को इस मामले में भगोड़ा घोषित किया गया था।
आरोप है शांगलू ने वर्ष 1989 के दौरान यासीन मलिक और अन्य के साथ मिलकर वारदात की साजिश रची थी। फरार आरोपी पर 10 लाख रुपये का इनाम रखा गया था। आरोपी को जम्मू की टाडा अदालत में पेश किया जाएगा।
रुबैया सईद अपहरण मामला जम्मू-कश्मीर के सबसे चर्चित आपराधिक मामलों में से एक है। जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट ने रुबैया सईद का अपहरण किया था।
रुबैया ने यासीन मलिक को अपने प्रमुख अपहरणकर्ताओं में से एक के रूप में पहचान लिया था। उस समय जेकेएलएफ ने अपने पांच गिरफ्तार आतंकवादियों की रिहाई की मांग की थी, और तत्कालीन वीपी सिंह सरकार ने रुबैया सईद को अपहरणकर्ताओं से मुक्त कराने की मांग मान ली थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Dec 2025 11:06 PM IST












