मध्य प्रदेश के भाजपा दफ्तर में 2 घंटे बैठेंगे मंत्री, कार्यकर्ताओं की सुनेंगे बात
भोपाल, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और मोहन यादव सरकार ने एक नवाचार करने का फैसला किया है। अब राज्य सरकार के मंत्री नियमित तौर पर 2 घंटे भाजपा कार्यालय में बैठेंगे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं की बात सुनी जाएगी और समस्या का निदान होगा।
भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और मुख्यमंत्री मोहन यादव के बीच एक बैठक हुई। इस बैठक में फैसला लिया गया कि सरकार के मंत्री नियमित रूप से पार्टी दफ्तर में बैठेंगे। यह व्यवस्था सत्ता और संगठन के बीच बेहतर समन्वय बनाने के लिए की गई है। इसकी शुरुआत भी हो गई है और सोमवार को राज्य के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा तथा मंत्री गौतम टेटवाल बैठे।
उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के विचार-विमर्श के बाद संगठन और सत्ता दोनों का समन्वय हो, जिसके लिए एक व्यवस्था बनाई गई है। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सरकार के मंत्रीगण हर दिन दो घंटे दोपहर एक से तीन बजे तक नियमित रूप से बैठेंगे। सोमवार को मैं और गौतम टेटवाल दोनों बैठे थे।
इस व्यवस्था से पूरे मध्य प्रदेश के कार्यकर्ता भोपाल आते हैं और मंत्रियों से मुलाकात करना चाहते हैं। उनकी कोई न कोई समस्या रहती है। जिले की छोटी-बड़ी समस्याएं व्यक्तिगत भी होती हैं और क्षेत्र की भी रहती हैं। संगठन की दृष्टि से कोई समस्या होती है तो उन समस्याओं का समाधान कैसे किया जाए? कम से कम वह कार्यालय जाकर मंत्रीगणों के साथ बैठकर अपनी समस्या बता सकते हैं। हम भी यह कोशिश करेंगे कि उन समस्याओं का समाधान यथासंभव जल्द से जल्द किया जाए।
उप मुख्यमंत्री देवड़ा ने आगे कहा कि वास्तव में सराहनीय व्यवस्था है, हमको भी बहुत अच्छा लगा कि आज अनेक कार्यकर्ता हमसे आकर मिले। हम समस्याओं को सूचीबद्ध करेंगे। अगर कहीं विभिन्न विभागों की या अलग-अलग विभागों की कोई समस्या है तो हम उसका फॉलोअप लेंगे। उप मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सभी की कोशिश है कि कार्यकर्ताओं को उनके कामों की जानकारी भी मिले और अगर काम हो जाता है तो उनको अवगत कराने का काम भी हम करेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Dec 2025 10:38 PM IST












