फैक्ट चेक: पंजाब में आई बाढ़ के नाम पर विदेश का वीडियो वायरल, रिवर्स सर्च में पता चला सच

पंजाब में आई बाढ़ के नाम पर विदेश का वीडियो वायरल, रिवर्स सर्च में पता चला सच
  • पाकिस्तान का वीडियो वायरल
  • क्लिप में पानी के सैलाब को जा सकता है देखा
  • लोग फर्जी दावा कर फैला रहे झूठ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इस वक्त देशभर में कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है। कहीं बादल फटने से बाढ़ आ गई है तो कई लोगों को भूस्खलन और जलभराव का सामना करना पड़ रहा है। कई राज्यों में जानमान के साथ निजी और सरकारी संपत्तियों को भी भारी नुकसान हुआ है। बात करें पंजाब की तो यहां के सभी 23 जिलों को बाढ़ प्रभावित घोषित कर दिया है। इस आपदा से संबंधित कई वीडियोज सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रही है। एक क्लिप में पानी का सैलाब साफ-साफ नजर आ रहा है। यूजर्स इस क्लिप को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह पंजाब की हालत है। आपको बता दें कि, यह दावा पूरी तरह फर्जी है। असल में यह वीडियो भारत की नहीं बल्कि पाकिस्तान का है।

सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है वायरल?

'Mahira Khatoon' नामर फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा, गुरदासपुर में लगातार बारिश हो रही है और कई जगहों पर पानी भरने का ख़तरा बना हुआ है। पंजाब और दीगर इलाक़ों में तो बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो चुकी है। आप सबसे अपील है कि: अपने घरों के अंदर सुरक्षित रहें। ज़रूरी कामों के अलावा बाहर निकलने से परहेज़ करें। अपने-अपने इलाक़े की ताज़ा जानकारी एक-दूसरे तक पहुँचाते रहें ताकि मदद समय पर मिल सके। इंशाअल्लाह, सब्र और एहतियात से हम इस मुश्किल वक़्त को पार कर लेंगे। #StaySafe #HeavyRain #FloodAlert #Punjab #SafetyFirst।

क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?

वायरल पोस्ट की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने वीडियो के स्क्रीनशॉट्स निकाले और गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें '@swatnewsweb' नाम का यूट्यूब चैनल मिला। चैनल पर सैलाब के इसी वीडियो को शेयर कर पाकिस्तान का बताया गया है।

यह भी पढ़े -एटम बम के बाद अब हाइड्रोजन बम फोड़ने की तैयारी में राहुल गांधी, वोटर अधिकार यात्रा के अंतिम दिन BJP-EC पर गरजे कांग्रेस सांसद

Created On :   3 Sept 2025 6:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story