Bihar Politics: एटम बम के बाद अब हाइड्रोजन बम फोड़ने की तैयारी में राहुल गांधी, वोटर अधिकार यात्रा के अंतिम दिन BJP-EC पर गरजे कांग्रेस सांसद

- बीजेपी-चुनाव आयोग पर राहुल गांधी का निशाना
- कांग्रेस सांसद ने दी हाइड्रोजन बम लागने की चेतावनी
- वोटर अधिकार यात्रा के आखिरी दिन गरजे राहुल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार की राजधानी पटना में आज (1 सितंबर) INDIA ब्लॉक की वोटर अधिकार यात्रा का आखिरी दिन रहा। इस बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम होता है। बीजेपी वाले हाइड्रोजन बम के लिए तैयार हो जाओ। इसके अलावा राहु गांधी ने यह दावा भी किया कि 'वोट चोर, गद्दी छोड़' के नारे चीन के साथ-साथ अमेरिका में भी गूंज रहे हैं।
#WATCH | Patna, Bihar | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "There is a new slogan in Bihar, 'Vote chor, gaddi chhodd'...Even in China and the US, people are saying 'Vote chor, gaddi Chhodd'..." pic.twitter.com/9a6OpHCIYK
— ANI (@ANI) September 1, 2025
राहुल गांधी की चेतावनी
मतदाता अधिकार यात्रा के आखिरी दिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने संबोधन में बीजेपी और चुनाव आयोग पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि आपने एटम बम का नाम सुना है? एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम होता है। बीजेपी के लोगों तैयार हो जाओ, हाइड्रोजन बम आ रहा है। पूरे देश को आपकी सच्चाई पता लगने वाली है। हाइड्रोजन बम के बाद नरेंद्र माेदी जी अपना चेहरा देश को नहीं दिखा सकेंगे।
फिर दोहराया वोट चोरी का आरोप
राहुल गांधी ने 'मतदाता अधिकार यात्रा' को संबोधित करते हुए एक बार फिर महाराष्ट्र चुनाव में वोट चोरी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना से चुनाव चुराया गया। लोकसभा चुनाव के बाद मतदाता सूची में लगभग 1 करोड़ नए मतदाता जुड़े हैं। हमारे गठबंधन को लोकसभा चुनाव में उतने ही वोट मिले जितने विधानसभा चुनाव में मिले थे, लेकिन वे सभी भाजपा के खाते में चले गए। क्यों? क्योंकि चुनाव आयोग और भाजपा ने वोट चुराने के लिए मिलीभगत की। मैं बिहार के युवाओं को बताना चाहता हूं कि वोट चोरी का मतलब है अधिकार, आरक्षण, रोजगार, शिक्षा, लोकतंत्र और युवाओं के भविष्य की चोरी।
Created On :   1 Sept 2025 3:51 PM IST