BJP-Congress Clash: बातों से नहीं लठ से दिया जवाब!, बीजेपी-कांग्रेस के बीच बढ़ा तनाव, दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर चलाई लठ, वीडियो हो रहा वायरल

- बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच बढ़ा तनाव
- दोनों पार्टियों के बीच चली लठ
- वीडियो हो रहा है वायरल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार की राजधानी पटना में 29 अगस्त को बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच भीषण झड़प हो गई है। दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बातों से नहीं बल्कि लठ का इस्तेमाल करके जवाब दिया है। दोनों पार्टियों के बीच भारी मारपीट शुरू हो गई और एक दूसरे पर लाठियां चलाने लगे। लाठियों के अलावा ईंट-पत्थर का भी इस्तेमाल हुआ है। कांग्रेस कार्यालय के सामने कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन के समय ही ये सब हुआ है। बता दें, बीजेपी कार्यकर्ता पीएम मोदी को लेकर इस्तेमाल हुए आपत्तिजनक शब्द को सुनकर आक्रोशित हो गए थे। इस पर ही कांग्रेस कार्यालय के सामने कांग्रेस के सामने बीजेपी विरोध प्रदर्शन के लिए पहुंची थी।
पुलिसकर्मियों ने किया बचाव
लाठी युद्ध के बीच ही पुलिसकर्मियों ने सभी को रोकने की कोशिश की लेकिन दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ता थम नहीं रहे थे। दोनों पार्टी के कई कार्यकर्ता बुरी तरह से घायल भी हैं। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी के कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय में घुसने लगे थे इसके बाद ही कांग्रेस ने उनको बाहर खदेड़ दिया था। इसके बाद ही दोनों पार्टियों में मारपीट शुरू हो गई थी।
बीजेपी ने निकाला मार्च
कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी की मां के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने पर बीजेपी ने पटना के कुर्जी हॉस्पिटल से कांग्रेस कार्यायल तक मार्च निकाला था। इस मार्च में बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ मंत्री संजय सरावगी और नितिन नवीन भी शामिल थे। ये भी खबर सामने आई है कि दोनों पार्टियों की झड़प में जो घायल हो गया था उनको तुरंत ही कुर्जी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। इस पूरे मामले में कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर मारपीट शुरू करने का आरोप लगाया है। जहां पर लड़ाई हुई है वहीं पर लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी के पहुंचने के बाद ही स्थिति काबू में हुई है।
Created On :   29 Aug 2025 1:22 PM IST