फैक्ट चेक: शख्स पर फायर करते व्यक्ति का वीडियो वायरल, असल में यूपी की घटना हरियाणा से जोड़ कर की जा रही शेयर

शख्स पर फायर करते व्यक्ति का वीडियो वायरल, असल में यूपी की घटना हरियाणा से जोड़ कर की जा रही शेयर
  • यूपी की घटना वायरल
  • वीडियो में दो लोगों को पिस्टल के साथ जा सकता है देखा
  • रिवर्स सर्च में पता चला सच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दो शख्स एक दूसरे को पिस्टल देते हुए नज आ रहे हैं। उनके पास शराब की बोतल रखी हुई है। इस बीच फायर होने की आवाज सुनाई देती है और कैमरा अचानक नीचे गिर जाता है। यूजर्स इस वीडियो को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि घटना हरियाणा की है। अब कुछ यूजर्स इस वीडियो को हालिया घटना का बता रहे हैं। हालांकि सच्चाई कुछ और ही है। यह घटना उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की है।

सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है वायरल?

‘Rajesh Yadav’ नामक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा, वायरल वीडियो हरियाणा से है। तीन दोस्त ड्रिंक करते हैं एक वीडियो बनाने लगता है! उनके पास एक अवैध तमंचा भी रखा था! एक दोस्त कैमरामैन को तमंचा रखने को देता है लेकिन वो नहीं लेता इतने में कुछ बात हो जाती है! तीसरा दोस्त उसमें कारतूस डालकर कैमरामैन को गोली मार देता है! पूरी घटना की वीडियो वायरल हो गई! इस घटना से क्या सीख मिलती है?


यह भी पढ़े -SIR के मुद्दे पर कांगना रनौत ने नहीं साधा चुनाव आयोग पर निशाना, वायरल दावे में नहीं है कोई सच्चाई, एडिटेड वीडियो हो रहा शेयर

क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?

वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने स्क्रीनशॉट्स निकाले और उन्हें गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें जागरण की वेबसाइट मिली। यहां दी गई खबर में लिखा है कि नशे की हालत में अवैध असलहे का प्रदर्शन का अंजाम बेहद दुखद होता है। मुजफ्फरनगर में हत्या का लाइव वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो एक ट्यूबवेल पर शराब पार्टी के दौरान एक युवक को गोली लगने का है। मुजफफनगर का यह लाइव मर्डर वीडियो नई मंडी क्षेत्र का है। इसमें मारा गया 19 वर्ष का प्रिंस है। इस केस में जिससे गोली चली है, वह प्रिंस का मामा बताया जा रहा है। लाइव रिकार्डिंग के दौरान देशी पिस्तौल को चेक करने के दौरान चली गोली प्रिंस के सीने में धंस गई। मृतक प्रिंस ही दारू पार्टी का यह वीडियो बना रहा था। वीडियो लगभग 9 मिनट लम्बा है जिसमे कुछ दोस्त पार्टी कर रहे दिखाई देते हैं, इसी दौरान एक युवक तमंचे से फायर करता दिखाई देता है जिससे पास खड़ा लड़का घायल हो जाता है। इसके बाद प्रिंस की मौत हो जाती है।

Created On :   2 Sept 2025 1:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story