फैक्ट चेक: मल्लिकार्जुन खड़गे ने नहीं की राहुल गांधी की Insult, वायरल वीडियो किया गया एडिट

मल्लिकार्जुन खड़गे ने नहीं की राहुल गांधी की Insult, वायरल वीडियो किया गया एडिट
  • राहुल-खड़गे का वीडियो वायरल
  • एडिटेड क्लिप के जरिए कुछ यूजर्स फैला रहे झूठ
  • रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी रणनीतियों पर काम तेज कर दिया है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। क्लिप में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सुना जा सकता है। वह लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद के विरोध में बोलते हुए नजर आ रहे हैं। खड़गे कह रहे हैं कि- मैं सबसे पहले ये कहना चाहता हूं, आज देश को बर्बाद करने में राहुल जी लगे हैं। आपको बता दें कि, यह वीडियो एडिट की गई है। उस वक्त वह बीजेपी पर निशाना साध रहे थे।

सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है वायरल?

'Ramesh Verma Mauryavanshi' नामक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा, सच मुंह से निकल ही जाता है। खड़गे ने दुबारा कहा कि राहुल गांधी देश को बर्बाद करने मे लगे हैं। तलवा चाटू गुलाम कांग्रेसी चमचे भी जानते हैं कि उनका राजकुमार अंतरराष्ट्रीय पप्पू गद्दार और देश द्रोही है और विदेशी शक्तियों से मिलकर देश में अस्थिरता फैलाना चाहता है लेकिन तलवा चाटने में इतने मस्त और व्यस्त हैं कि न कुछ सुनाई देता है और न ही दिखाई देता है।

यह भी पढ़े -सावधान! क्या आपके फोन पर भी आ रहा है इंडिया पोस्ट के नाम से जुड़ा वायरल SMS? जानें पीआईबी के फैक्ट चेक में दावे की सच्चाई

क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?

वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने क्लिप के स्क्रीनशॉट्स लिए और उन्हें गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें कांग्रेस पार्टी का आधिकारिक यूट्यूब चैनल मिला। यहां पर 3 मार्च 2024 को वायरल वीडियो शेयर की गई थी। लेकिन इसमें खड़गे को राहुल गांदी के खिलाफ बोलते हुए नहीं सुना जा सकता है। इससे यह साफ होता है कि वायरल वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है।

Created On :   4 Sept 2025 5:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story