फैक्ट चेक: पुलिसकर्मी को पीटते शख्स का वीडियो वायरल, पुरानी घटना को हालिया बता कर किया जा रहा शेयर

पुलिसकर्मी को पीटते शख्स का वीडियो वायरल, पुरानी घटना को हालिया बता कर किया जा रहा शेयर
  • पुलिस को थप्पड़ जड़ते व्यक्ति का वीडियो वायरल
  • असम में 2018 का है मामला
  • रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तूल पकड़ता जा रहा है। क्लिप में एक व्यक्ति को पुलिसवाले पर हाथ उठाते हुए देखा जा सकता है। वह थप्पड़ जड़ते हुए नजर आ रहा है। यूजर्स इस वीडियो को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि जिस शख्स ने पुलिसकर्मी पर हाथ उठाया वह असल में विधायक का बेटा है। आपको बता दें कि, यह दावा फर्जी है। घटना 2018 की है जब एक होटल के मालिक ने पुलिसवाले को मारा था।

सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है वायरल?

'mdmanuwar.ansari.378' नामक यूजर ने अपने अकाउंट पर वायरल वीडियो शेयर कर लिखा, बड़ी खबर रेस्टोरेंट्स में टेबल नही देने पर पुलिस वाले को थप्पड़ ही थप्पड़ मारे भज पिल नेता के पुत्र ने और वर्दी फाड़ी “दूसरे समुदाय से विधायक के पुत्र का कारनामा। क्या ये कानून के लिए सही है राम राज्य में।

यह भी पढ़े -SIR के मुद्दे पर कांगना रनौत ने नहीं साधा चुनाव आयोग पर निशाना, वायरल दावे में नहीं है कोई सच्चाई, एडिटेड वीडियो हो रहा शेयर

क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?

वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने गूगल लेंस की मदद ली। ऐसा करने पर हमें जागरण की वेबसाइट मिली जिसमें यही खबर 2018 को पब्लिश की गई थी। रिपोर्ट में लिखा हुआ है- हाईवे स्थित ब्लैक पेपर रेस्टोरेंट में शुक्रवार रात दारोगा और उनकी अधिवक्ता मित्र के हंगामे के प्रकरण में रेस्टोरेंट संचालक भाजपा पार्षद मुनीष चौधरी उर्फ मिंटू को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला अधिवक्ता ने पार्षद पर छेड़छाड़, मारपीट और लूटपाट करने का आरोप लगाया था।गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कंकरखेड़ा थाने में हंगामा किया। देर रात एसएसपी ने दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया था।

यह भी पढ़े -ईसीआई फैक्ट चेक में झूठा साबित हुआ चिदंबरम का दावा, कांग्रेस नेता ने कहा था- तमिलनाडु में 6.5 लाख प्रवासी वोटर जोड़े गए

Created On :   5 Sept 2025 1:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story