- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- हरियाणा बाढ़ के नाम पर 2017 की...
फैक्ट चेक: हरियाणा बाढ़ के नाम पर 2017 की तस्वीर वायरल, रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिन हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में आई बाढ़ से जुड़ी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इस बीच पानी में गले तक डूबे शख्स की फोटो वाला पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें वह अनाज ले जाते हुए नजर आ रहा है। यूजर्स इस तस्वीर को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर भारत के कई राज्यों में आई बाढ़ से जोड़ रहे हैं। हालांकि हकीकत कुछ और ही है। रिवर्स सर्च में यह जानकारी सामने आई है कि वायरल तस्वीर असल में बिहार की है जब साल 2017 में वहां बाढ़ आई थी।
सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है वायरल?
'Kisan Ekta Zindabad' नामक फेसबुक यूजर ने वायरल तस्वीर अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा, सैटलाइट से सिर्फ धुंआ दिखता है..तबाह होती हरियाणा की फसल , और डूबता पंजाब नहीं दिखता..वाहेगुरु मेहर करी।
क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?
वायरल तस्वीर की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने गूगल लेंस की मदद ली। ऐसा करने पर हमें इंडिया टीवी की वेबसाइट मिली। यहां 17 अगस्त 2017 को पब्लिश बिहार बाढ़ से संबंधित खबर में वायरल तस्वीर नजर आ रही है। इससे एक चीज तो साफ है कि जिस तस्वीर को हालिया बता कर शेयर किया जा रहा है वह असल में सालों से सोशल मीडिया पर मौजूद है।
Created On :   9 Sept 2025 6:48 PM IST