Jaipur Hospital Fire: सीएम भजनलाल शर्मा ने रद्द किया अपना दिल्ली का दौरा, अमित शाह ने घटना को बताया बहुत ही दुखद

सीएम भजनलाल शर्मा ने रद्द किया अपना दिल्ली का दौरा, अमित शाह ने घटना को बताया बहुत ही दुखद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जयपुर के सबसे बड़े हॉस्पिटल में से एक सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में रविवार की रात को शॉर्ट सर्किट हुआ था, जिससे आग लग गई थी। जानकारी के मुताबिक, आग आईसीयू वॉर्ड में लगी थी और वहां पर भर्ती हुए सभी लोगों की जान चली गई है. इस हादसे में करीब 8 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है। इस मामले में सीएम भजनलाल शर्मा ने जांच कमेटी भी गठित की है और इसकी मामले की तह तक जांच होगी और जिम्मेदारों का पता लगा जाएगा। इसी बीच सीएम भजनलाल शर्मा दिल्ली जाने वाले थे लेकिन उन्होंने अपने दौरे को रद्द कर दिया है। साथ ही देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस घटना को दुखद बताया है।

अमित शाह ने क्या कहा?

अमित शाह ने इस दुखद घटना को लेकर प्रतिक्रिया दी है कि, 'जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में आग लगने की घटना दुखद है। स्थानीय प्रशासन मरीजों की सुरक्षा, इलाज और प्रभावित लोगों की देखभाल के लिए हर संभव कदम उठा रहा है। जिन लोगों ने इस हादसे में अपनी जान गंवाईं हैं, मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'

सीएम भजनलाल शर्मा का क्या है कहना?

सीएम भजनलाल शर्मा ने हादसे पर कहा है कि, 'जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग लगने की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों एवं अधिकारियों से जानकारी ली और त्वरित राहत कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मरीजों की सुरक्षा, इलाज और प्रभावित लोगों की देखभाल के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। प्रभु राम दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें। राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के साथ है और उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।' इसके अलावा, सीएम ने दिल्ली दौरा भी रद्द कर दिया है।

Created On :   6 Oct 2025 12:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story