बड़ा हादसा: राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आईसीयू वार्ड में लगी भीषण आग,6 मरीजों की मौत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में देर रात आईसीयू वार्ड में आग लगने की बड़ी घटना सामने आई है। इस हादसे में 6 मरीजों की मौत हो गई है, जबकि कई गंभीर मरीजों को सुरक्षित दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। आईसीयू में मौके पर मौजूद डॉक्टरों, नर्सों और दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ट्रॉमा सेंटर इंचार्ज डॉ. अनुराग धाकड़ ने आग के पीछे की वजह शॉर्ट सर्किट होना बताई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के जयपुर स्थित सवाई मान सिंह (SMS) अस्पताल के ICU वार्ड में आग लगने से 6 लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के जयपुर स्थित सवाई मान सिंह (SMS) अस्पताल के ICU वार्ड में आग लगने से 6 लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2025
"राजस्थान के जयपुर स्थित एक अस्पताल में आग लगने की घटना में हुई जान-माल की हानि अत्यंत दुखद है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है,… pic.twitter.com/69Qy6oItYS
आग की घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद सवाई मान सिंह अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। 24 से अधिक मरीजों को बचा लिया गया है। सरकार घायलों के इलाज को प्राथमिकता दे रही है। अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं, जबकि पुलिस और फॉरेंसिक टीम आग के कारणों की विस्तृत जांच में जुटी है। इस घटना के बाद पूरे अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था और फायर सिस्टम की समीक्षा भी की जा रही है।
अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि आईसीयू में भर्ती अधिकतर मरीज पहले से ही बहुत गंभीर स्थिति में थे और कई कोमा में थे। उन्हें तुरंत शिफ्ट करना मुश्किल रहा। आग से निकली टॉक्सिक गैसों की वजह से मरीजों की हालत और बिगड़ गई। निचले फ्लोर के आईसीयू में शिफ्ट करने की कोशिश की, लेकिन कुछ मरीजों को बचाया नहीं जा सका।
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए कहा, SMS अस्पताल के ट्रोमा सेंटर के ICU में आग लगने से 7 लोगों की मृत्यु बहुत दुखी करने वाली है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस हादसे में कम से कम जनहानि हो। प्रभु दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें। राज्य सरकार इस घटना की उच्च स्तरीय जांच करवाकर यह सुनिश्चित करे कि भविष्य में कहीं भी ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो सके।
फाइनल जांच रिपोर्ट के सामने आने के बाद ही असल में आग के कारणों का पता चलेगा। आग की वजह से 6 मरीजों की मौत हो गई, मृतकों के शवों को मॉर्चरी में रखा गया है और सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। जबकि बाकी मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया है, जहां उनका इलाज जारी है।
Created On :   6 Oct 2025 8:56 AM IST