EC Press Conference: 'सभी उम्मीदवारों की कलरफुल फोटो होगी...', बिहार चुनाव पर सीईसी ने दिए अहम निर्देश

सभी उम्मीदवारों की कलरफुल फोटो होगी..., बिहार चुनाव पर सीईसी ने दिए अहम निर्देश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने आज बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव का समय भी बता दिया है, साथ ही कई अहम जानकारियां दी हैं। उन्होंने कहा है कि, बिहार विधानसभा चुनाव 22 नवंबर से पहले ही हो जाएगा। उन्होंने ये भी बताया है कि, ईवीएम में रंगीन फोटो ही होगी। साथ ही एसआईआर को लेकर भी अहम जानकारी दी है।

फोटो को लेकर दी अहम जानकारी

सीईसी ज्ञानेश कुमार ने चुनाव में फोटो को लेकर कहा है कि, 'जब बैलट पेपर ईवीएम में डाला जाता है, तो उस पर लगी तस्वीर ब्लैक और व्हाइट होती है, जिससे चुनाव चिन्ह तो रहता है, लेकिन उसे पहचानना मुश्किल हो जाता है। साथ ही यह भी सुझाव दिया गया था कि सीरियल नंबर बड़ा होना चाहिए। इसलिए, बिहार चुनाव से शुरू होकर, पूरे देश में सीरियल नंबर का फॉन्ट बड़ा होगा और उम्मीदवारों की कलर्ड फोटो होनी चाहिए।'

किसी भी पोलिंग बूथ पर 1200 से ज्यादा वोटर्स नहीं होंगे- ज्ञानेश कुमार

चुनाव आयोग ने निर्णय लिया है कि किसी भी मतदान केंद्र पर 1,200 से ज्यादा मतदाता नहीं होंगे। बूथ स्तर के अधिकारियों के लिए पहचान पत्र जारी किए गए हैं जिससे वोटर्स के पास जाते समय उनकी बेहतर पहचान हो सके। मोबाइल फोन बूथ के बाहर एक कमरे में जमा किए जा सकेंगे। यह प्रक्रिया पूरे बिहार में लागू होगी। हर मतदान केंद्र पर 100% वेबकास्टिंग होगी।

Created On :   5 Oct 2025 4:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story