Coldrif Cough Syrup Case: कोल्ड्रिफ कफ सिरप मामले में सीएम मोहन यादव ने लिया बड़ा फैसला, डॉक्टर प्रवीण सोनी को किया स्सपेंड

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में स्थित परासिया में जहरीले कफ सिरप को पीने से करीब 10 बच्चों ने दम तोड़ दिया है। उनकी मौत के मामले में प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने सख्त एक्शन लिया है। इस मामले के मुख्य आरोपी डॉक्टर प्रवीण सोनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसकी जानकारी मध्य प्रदेश के सीएम कार्यालय की तरफ से ही दी गई है। इसमें कहा गया है कि, सीएम मोहन यादव के निर्देशों के बाद ही प्रवीण सोनी को निलंबित किया गया है।
एसपी अजय पांडे की प्रतिक्रिया आई सामने
इस मामले पर एसपी अजय पांडे ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि, बीएमओ की रिपोर्ट के मुताबिक ही 105 बीएनएस, 276 बीएनएस और 27 (ए) ड्रग एवं कॉस्मेटिक एक्ट के तहत ही मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में सबसे ज्यादा बच्चों का इलाज डॉक्टर प्रवीण सोनी ने ही किया था। उन्होंने ही कोल्ड्रिफ दवा लिखी थी और इस पर ही उन्हें आरोपी बनाया गया है। इसके अलावा, तमिलनाडु की निर्माता कंपनी श्रेसन फार्मास्युटिकल्स को भी इस केस में दोषी ठहराया जा रहा है।
रिपोर्ट में क्या आया था सामने
इस कफ सिरप की रिपोर्ट में पाया गया कि कोल्ड्रिफ कफ सिरप में डायएथिलीन ग्लाइकोल की मात्रा 48.6% थी, जिससे स्वास्थ्य को गंभीर क्षति पहुंच सकती है। छिंदवाड़ा में मरने वाले ज्यादातर बच्चों को कफ सिरप लिखने वाले डॉ प्रवीण सोनी के खिलाफ परासिया सीएचसी से बीएमओ अंकित सहलाम ने शिकायत की थी।
Created On :   5 Oct 2025 1:17 PM IST