गोवा आग दुर्घटना के मजिस्ट्रेट जांच के आदेश, पीएम मोदी की सीएम सावंत से बात, राष्ट्रपति मुर्मू ने जताया दुख, जानें अपडेट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गोवा नाइट क्लब आग हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए अपनी बात कही। उन्होंने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है। इसके अलावा मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने हादसे के मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़े -मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की नींव रखने पर बोले इमरान मसूद, हुमायूं कबीर को बताया बीजेपी के इशारों पर काम करने वाला
यह भी पढ़े -'चर्चा के लिए तैयार थी सरकार', सदन की कार्यवाही बाधित करने पर BJP का प्रहार, सांसद बोले- विपक्ष ने दो दिन बर्बाद किए...
मजिस्ट्रेट जांच के आदेश
सीएम प्रमोद सावंत ने आग दुर्घटना के मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर कहा कि मैं आरपोरा में हुए दुखद आग लगने की घटना से पैदा हुई स्थिति का करीब से जायजा ले रहा हूं, जिसमें 25 लोगों की जान चली गई और 6 लोग घायल हो गए। सभी छह घायल लोगों की हालत स्थिर है और उन्हें सबसे अच्छा मेडिकल इलाज मिल रहा है। मैंने इस पूरी घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं ताकि कारण का पता लगाया जा सके और जिम्मेदारी तय की जा सके।
पीएम ने की सीएम सावंत से बात
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझसे आरपोरा में हुई दुखद आग की घटना के बारे में बात की, और मैंने उन्हें जमीनी हालात के बारे में बताया। गोवा सरकार इस मुश्किल समय में प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद दे रही है।
Created On :   7 Dec 2025 9:50 AM IST












