Darjeeling Bridge Collapsed: बंगाल में भारी बारिश ने पूरे प्रदेश में मचाई तबाही, 6 लोगों की गई जान, दार्जिलिंग में ढहा पुल, यहां देखें वीडियो

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में भारी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की तरफ से पश्चिम बंगाल के अधिकांश हिस्सों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। बंगाल में हो रही भारी बारिश के चलते दार्जिलिंग के मिरिक में लैंडस्लाइड हुई है, जिसमें 6 लोगों की जान चली गई है। वहीं, पर्यटनों को चेतावनी दी गई है कि वे सुरक्षित जगह पर ही रहें। वहीं, मिरिक और कुर्सेओंग को जोड़ने वाला दुदिया आयरन ब्रिज ढह गया है। भारी बारिश की वजह से ये हाल देखने को मिल रहे हैं और सिलीगुढ़ी-दार्जिलिंग स्टेट हाईवे-12 पर वाहनों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है।
राहत बचाव कार्य है शुरू
बता दें, जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन दल ने राहत बचाव काम शुरू कर दिया है। लेकिन तेज बारिश होने की वजह से सड़कों पर चलना मुश्किल हो रहा है। स्लिप वाली सड़कों पर राहत बचाव कार्य करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो रहा है। प्रशासन ने लोगों से पहाड़ी और नदी के किनारों पर ना जाने की चेतावनी दी है।
राष्ट्रीय राजमार्ग भी ढहा
भारी बारिश होने की वजह से ही राष्ट्रीय राजमार्ग 110 पर स्थित हुसैन खोला में भी भूस्खलन देखने को मिला है। इससे सीलीगुढ़ी और दार्जिलिंग के बीच का कनेक्शन भी टूट गया है। सड़कों पर मलबा जमा है और आने-जाने पर भी रोक लग गई है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
इन सब हालातों को देखते हुए मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है। जिसमें दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार भी शामिल हैं। आईएमडी के मुताबिक, सोमवार की सुबह तक उप-हिमालयी और पश्चिम बंगाल में भारी से भी ज्यादा तेज बारिश हो सकती है। इससे प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति आ सकती है।
महानंदा नदी का टूट गया तटबंध
पश्चिम बंगाल के राजगंड प्रखंड के पोराझार में बहुत ही ज्यादा तेजद बारिश हो रही है जिससे जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है। इससे कई घरों में पानी घुस गया है और यहां तक कि महानंदा नदी पर बने हुए तटबंध का भी एक हिस्सा टूट गया है। जिसके चलते लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है।
Created On :   5 Oct 2025 12:34 PM IST