Darjeeling Bridge Collapsed: भूस्खलन और पुल हादसा..दार्जिलिंग में कुदरत का कहर, 6 की मौत, पीएम ने जताया दुख

भूस्खलन और पुल हादसा..दार्जिलिंग में कुदरत का कहर, 6 की मौत, पीएम ने जताया दुख

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में कुदरत ने कहर बरपा है। भीषण बारिश के चलते दार्जिलिंग में भूस्खलन और पुल टूटने जैसी घटनाओं से भारी नुकसान हुआ है। इस बीच पुल दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने रविवार (5 अक्टूबर) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति दुख जाहिर किया है। साथ ही, हालिया स्थिति के बारे में भी जानकारी दी। पीएम ने बताया कि स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री मोदी ने पुल दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग में एक पुल दुर्घटना में हुई जान-माल की हानि से अत्यंत दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारी बारिश और भूस्खलन के मद्देनजर दार्जिलिंग और आसपास के इलाकों की स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। हम प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

पुल दुर्घटना में 6 की मौत

मिली जानकारी के मुताबिक, मिरिक सहित आस-पास के इलाकों को सिलीगुड़ी-कुर्सियांग से जोड़ने वाला पुल ढहने से 6 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद इलाके में हर तरफ चीख-पुकार मच गई। इस वक्त पश्चिम बंगाल के लोगों को कुदरत का कहर झेलना पड़ रहा है। मूसलाधार बारिश के चलते लैंडस्लाइड की भी घटना सामने आई है। यातायात बुरी तरह प्रभावित है तो दूसरी ओर स्थानीय प्रशासन की ओर से रेस्क्यू कार्य जोरों पर है।

बचाव काम में आ रही मुश्किलें

जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन दल ने राहत बचाव काम शुरू कर दिया है। लेकिन तेज बारिश होने की वजह से सड़कों पर चलना मुश्किल हो रहा है। स्लिप वाली सड़कों पर राहत बचाव कार्य करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो रहा है। प्रशासन ने लोगों से पहाड़ी और नदी के किनारों पर ना जाने की चेतावनी दी है।

Created On :   5 Oct 2025 1:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story