लेह हिंसा: सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी मामले में उनकी पत्नी गीतांजलि आंगमो की दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 6 अक्टूबर को सुनवाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लेह हिंसा में गिरफ्तार हुए सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि आंगमो द्वारा सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई याचिका पर 6 अक्टूबर को सुनवाई होगी। शीर्ष कोर्ट पर्यावरण कार्यकर्ता और इंजीनियर सोनम वांगचुक की रिहाई पर विचार कर सकती है। आपको बता दें वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत हिरासत में लिया है,वांगचुक राजस्थान के जोधपुर जेल में बंद हैं। इसी के विरोध में वांगचुक की पत्नी गीतांजलि आंगमो ने शीर्ष कोर्ट में पिटीशन लगाई है। उनकी पत्नी ने दायर याचिका में सोनम वांगचुक की तत्काल रिहाई की मांग की है।
सुप्रीम कोर्ट में 6 अक्टूबर की कॉज लिस्ट के मुताबिक, इस केस की सुनवाई न्याायाधीश अरविंद कुमार और एन.वी. अंजारिया की बेंच के सामने जा सकता है। आपको बता दें सोनम वांगचुक को लेह में हिंसा के आरोप में 26 सितंबर को एनएसए के तहत हिरासत में लिया गया था। इससे दो दिन पहले ही लद्दाख में राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची लागू करने की मांग को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन हुए। हिंसक विरोध प्रदर्शन में 4 की मौत और करीब 90 लोग घायल हुए।
गीतांजलि आंगमो ने 2 अक्टूबर को देश की सबसे बड़ी अदालत में संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत याचिका दायर की है। गीतांजलि ने अपनी याचिका में सोनम वांगचुक के खिलाफ एनएसए कानून के तहत की गई कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं।
Created On :   5 Oct 2025 1:10 PM IST