दिल्ली: सुनवाई के दौरान एक वकील ने सीजेआई कोर्ट में की अभद्रता, सुरक्षाकर्मियों ने कोर्ट से किया बाहर, सुको ने बिठाई जांच, आरोपी से पूछताछ जारी

सुनवाई के दौरान एक वकील ने सीजेआई कोर्ट में की अभद्रता, सुरक्षाकर्मियों ने कोर्ट से किया बाहर, सुको ने बिठाई जांच, आरोपी से पूछताछ जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को एक बड़ी चौंकाने वाली घटना हुई। सीजेआई के सामने सुनवाई के दौरान एक वकील ने भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर जूता उछालने की कोशिश की। मिली जानकारी के अनुसार वकील ने अदालत के अंदर नारेबाजी भी की। बाद में कोर्ट में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने वकील को बाहर निकाल दिया। इस पूरी वारदात के दौरान कोर्ट की कार्यवाही कुछ देर के लिए बाधित रही इससे कुछ देर के लिए अदालती कार्यवाही बाधित रही। घटना के बाद सीजेआई ने कहा इन घटनाओं से फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कार्यवाही जारी रखने की बात कही। टॉप कोर्ट ने इस केस में जांच बिठा दी है। वकील से पूछताछ जारी है।

खबरों से मिली जानकारी के अनुसार वकील की वेशभूषा में आए इस शख्स ने कोर्ट में सनातन धर्म का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान के नारे लगाए, जैसा कि खबरों में बताया जा रहा है कि शख्स ने सीजेआई पर जूता फेंका, कुछ रिपोर्ट में कागज का रोल फेंकने की बात कही जा रही है।

कई खबरों में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि जब सीजेआई की अध्यक्षता वाली बेंच वकीलों से केस के बारे में सुन रही थी, तभी एक वकील दौड़ता हुआ आगे आया और चीफ जस्टिस पर हमले के लिए अपने पैर से जूता निकालने की कोशिश करने लगा। लेकिन तुरंत ही सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और कोर्ट से बाहर कर दिया।


Created On :   6 Oct 2025 1:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story