रेसिपी: हर दिन एक ही तरह का नाश्ता करते-करते हो गए हैं बोर तो, ट्राई करें आलू-पोहा कटलेट बनाने की ये रेसिपी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप भी शाम के नाश्ते में एक ही तरह की चीजें खा कर बोर हो गए हैं तो हम आपके लिए बेहद शानदार रेसिपी लेकर आए हैं। इस डिश का नाम है आलू पोहा कटलेट। ये इतने टेस्टी हैं कि आप समोसा-कचोरी भी भूल जाएंगे। तो चलिए जानते हैं बेहद यूनिक कटलेट बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है?
आलू पोहा कटलेट बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
पोहा (चपटा चावल)
नींबू का रस: 1 बड़ा चम्मच
नमक: स्वादानुसार
उबले आलू: 2 टुकड़े, कद्दूकस किए हुए
कटा हुआ प्याज: 1 टुकड़ा
कटी हुई शिमला मिर्च: 3 बड़े चम्मच
कटी हुई हरी मिर्च: 2-3 टुकड़े
लाल मिर्च पाउडर: 1 छोटा चम्मच
जीरा पाउडर: 1/2 छोटा चम्मच
गरम मसाला: थोड़ा सा
बेसन: 1/4 कप
अजवाइन: 1/2 छोटा चम्मच
नमक: 1 चुटकी
ब्रेड: 2 स्लाइस
पोहा (बिना भिगोया हुआ): 3 बड़े चम्मच
तेल: हल्का तलने के लिए
वीडियो क्रेडिट- CookwithParul
Created On :   6 Oct 2025 1:14 PM IST