लेह हिंसा: सोनम वांगचुक के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम सुनवाई आज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लेह हिंसा में एनएसए के तहत गिरफ्तार पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक के खिलाफ दायर याचिका पर आज देश की सबसे बड़ी अदालत में सुनवाई होगी। जस्टिस अरविंद कुमार और जस्टिस एन.वी. अंजरिया की बेंच इस पर सुनवाई करेगी। याचिका में उनकी तुरंत रिहाई की मांग की गई है। वांगचुक की गिरफ्तारी के खिलाफ पिटीशन उनकी पत्नी गीतांजलि आंगमो ने 2 अक्टूबर को दाखिल की थी। आंगमो ने अपनी पिटीशन में कहा है कि वांगचुक की गिरफ्तारी राजनीतिक वजहों से हुई है। इससे उनके मूलभूत अधिकारों का उल्लंघन हुआ है। प्रशासन ने वांगचुक पर युवाओं को भड़काने के लिए भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगा है।
लेह हिंसा के आरोप में सोनम वांगचुक को 24 सितंबर को अरेस्ट किया गया, उन्हें राजस्थान की जोधपुर जेल में रखा है। इस मामले की सुनवाई जस्टिस अरविंद कुमार और जस्टिस एन.वी. अंजरिया की पीठ करेगी। लद्दाख प्रशासन वांगचुक की गिरफ्तारी को विश्वसनीय जानकारी, दस्तावेजों और कानूनी आधार पर पक्के सबूतों के आधार सही ठहरा रहा है।
प्रशासन ने वांगचुक के संस्थान 'हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स लद्दाख (एचआईएएल)' की जांच करने की बात भी कही। बताया जा रहा है कि संस्थान बिना मान्यता के डिग्रियां बाँट रहा था, जिससे छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ सकता है। संस्थान को विदेश फंडिंग मिलने की बात प्रशासन कर रहा है, जिसकी सही तरीके से वित्तीय दस्तावेजों में जानकारी नहीं दी गई। वांगचुक से जुड़े संगठन 'एसईसीएमओएल' का एफसीआरए (विदेशी चंदा नियमन कानून) रजिस्ट्रेशन भी कई नियमों के उल्लंघन के कारण रद्द कर दिया है।
Created On :   6 Oct 2025 9:30 AM IST