LeT Saifullah Kasuri: 'आसिम मुनीर ऐसा सबक सिखाएंगे...', पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड सैफुल्लाह ने PM मोदी को दी धमकी

आसिम मुनीर ऐसा सबक सिखाएंगे..., पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड सैफुल्लाह ने PM मोदी को दी धमकी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के डिप्टी चीफ और पहलगाम आतंकी हमले के मास्टरमाइंड सैफुल्लाह कसूरी ने वीडियो जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी दी है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर वोडियो पोस्ट में सैफुल्लाह कसूरी ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर की जमकर तारीफ की है। बता दें, 4 सितंबर को आतंकी सैफुल्लाह कासूरी को पाकिस्तानी सेना के सीनियर अधिकारियों के साथ देखा गया था।


आतंकी सैफुल्लाह ने कहा, "मैं फील्ड मार्शल आसिम मुनीर से अनुरोध करता हूं कि वे पीएम मोदी को वैसा ही सबक सिखाएं जैसा हमने 10 मई 2025 को सिखाया था।" वैसे तो पूरी दुनिया इस बात का गवाह है कि 10 मई की रात को भारतीय सेना ने पाकिस्तान में ताबड़तोड़ हमले किए थे। इसे वह सदियों तक नहीं भूल पाएगा। इस ताबही से बौखलाकर पाकिस्तान अपनी अवाम को खुश करने के लिए भारत को हराने वाले झूठी खबरें फैला रहा है।

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में भारत विरोधी बयानबाजी के वीडियो भी बड़े स्तर पर प्रसारित किए गए. पाकिस्तानी न्यूज चैनलों पर आतंकी सैफुल्लाह को यह कहते हुए दिखाया गया कि वह बाढ़ में राहत बचाव का कार्य कर रहा है। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद के सबसे करीबी सैफुल्लाह ने भारत पर वाटर टेररिज्म का आरोप लगाया है। उसने दावा किया भारत ने जानबूझकर पाकिस्तान में बाढ़ लाने की चाल चली।


बता दें, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने 26 सितंबर 2025 को सिंधु जल संधि का मुद्दा उठाते हुए भारत पर इसके प्रावधानों का उल्लंघन करने और समझौते को स्थगित करने का आरोप लगाया। ऐसे में पाकिस्तानी पीएम के बयान के बाद अब आतंकी सैफुल्लाह का बयान सामने आया है। जिससे साफ पता चलता है कि कैसे पाकिस्तान की आतंकी मशीनरी और नेता भारत के खिलाफ मिलकर दुष्प्रचार कर रहे हैं।

वहीं, संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तानी पीएम ने एक बार फिर से आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तानी के प्रयासों पर चर्चा करने से बचते नजर आए। बेइज्जती से बचने के लिए पाकिस्तान हर बार आतंकवाद के मुद्दे पर चुप रहा है। भारत ने दो टूक कहा है कि जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को बंद नहीं करता तब तक उससे कोई बातचीत नहीं होगी।

Created On :   7 Oct 2025 10:11 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story