US-South Korea Military Agreement: अमेरिका-दक्षिण कोरिया की सैन्य डील पर उत्तर कोरिया ने जताई आपत्ति, रक्षा मंत्री नो क्वांग चोल ने कही ये बात

डिजिटल डेस्क, प्योंगयांग। दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच हुए सैन्य समझौते को लेकर उत्तर कोरिया की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। दोनों देशों के बीच हुए सैन्य समझौते के तहत साउथ कोरिया पोर्ट बुसान में अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर की एंट्री हुई हैं। इस पर उत्तर कोरिया ने आपत्ति दर्ज की है। शनिवार को उत्तर कोरिया के रक्षा मंत्री नो क्वांग चोल ने अपने बयान में कहा कि प्योंगयांग पहले से ज्यादा मजबूत कार्रवाई करने वाला है। उनका यह बयान उस बैलिस्टिक मिसाइल के टेस्टिंग के बाद आया है, जो उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट पर किया था।
गौरतलब है कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच हुए सुरक्षा साझेदारी पर आए दिन उत्तर कोरिया का गुस्सा बढ़ते नजर आ रहा है। उत्तर कोरिया ने अमेरिक के अधिकारियों के साथ सियोल में हुई सुरक्षा बातचीत और दक्षिण कोरिया के बुसान पोर्ट पर उतरे अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर की कड़ी आलोचना की है।
उत्तर कोरिया के रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि प्योंगयांग अमेरिकी सैन्य की उपस्थिति और सुरक्षा सहयोग को इलाके में तनाव बढ़ाने वाला कदम करार दिया है। खास इस बात पर जब अमेरिकी परमाणु-संचालित एयरक्राफ्ट कैरियर जॉर्ज वॉशिंगटन इसी सप्ताह दक्षिण कोरिया के बुसान बंदरगाह पर पहुंचा है।
उत्तर कोरिया ने दागी मिसाइल
उत्तर कोरिया ने सुरक्षा कारणों को हवाला देते हुए एक दिन पहले पूर्वी तट रेखा की ओर समुद्र में एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी। यह टेस्ट तब किया था , जब उत्तर कोरिया ने गुरुवार को अमेरिका द्वारा लगाए गए नए प्रतिबंधों की आलोचना की थी। अमेरिका ने उन उत्तर कोरियाई व्यक्तियों और संस्थाओं पर बैन लगाया था, जिन पर साइबर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग नेटरवर्क के आरोप शामिल है।
मिसाइल लॉन्च की दक्षिण कोरिया ने की आलोचना
शनिवार को दक्षिण कोरिया ने भी उत्तर कोरिया की मिसाइल लॉन्चिंग की कड़ी आलोचना की है। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री ने इस मामले में कहा कि उत्तर कोरिया के इस कदम से इलाके में स्थिरता के लिए गंभीर खतरा मंडरा रहा है। इनके अलावा, मंत्रालय ने अमेरिका-दक्षिण कोरिया की मीटिंग की आलोचना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
Created On :   8 Nov 2025 5:08 PM IST














