अमेरिका: जल्द समाप्त हो सकता है पिछले 40 दिनों से जारी शटडाउन, सीनेट ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में पिछले 40 दिनों से जारी शटडाउन अब खत्म होने की दिशा में है। अमेरिकी सीनेट ने एक दलीय सहमति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जो अब प्रतिनिधि सभा (हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स) में विचार के लिए भेजा है। इस प्रस्ताव के मुताबिक ज्यादातर संघीय एजेंसियों को जनवरी तक फंडिंग दी जाएगी और शटडाउन से प्रभावित कर्मचारियों को बकाया वेतन (बैक पे) देने की गारंटी है। आपको बता दें इस प्रस्तावित समझौते को पिछले सप्ताह के अंत में डेमोक्रेटिक सीनेटर जीन शाहीन और मैगी हसन (न्यू हैम्पशायर) ने रिपब्लिकन नेता जॉन थ्यून और व्हाइट हाउस प्रतिनिधियों के साथ तैयार किया।
कम से कम आठ डेमोक्रेट सीनेटरों ने अपनी पार्टी लाइन से हटकर इस प्रस्तावित बिल का समर्थन किया। उनके सहयोग से बिल 60 मतों से पारित हुआ। जबकि डेमोक्रेटिक नेता चक शूमर ने इस प्रस्ताव का विरोध किया। उन्होंने कहा कि यह बिल स्वास्थ्य सेवाओं (हेल्थकेयर) से जुड़ी कुछ बड़ी चिंताओं, खासकर 'अफोर्डेबल केयर एक्ट' की सब्सिडी से जुड़े मुद्दों को फोकस नहीं करता है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शटडाउन के दौरान निकाले गए कर्मचारियों को दोबारा बहाल किया जाएगा ,प्रस्तावित बिल में इसका प्रावधान है। साथ ही, फूड स्टैम्प प्रोग्राम को वित्त वर्ष 2026 तक फंडिंग देने का वादा किया गया है, जिससे कम आय वाले लाखों परिवारों को राहत मिलेगी।
रिपब्लिकन नेताओं का कहना है कि दिसंबर के दूसरे हफ्ते तक वे स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी सब्सिडी पर एक अलग विधेयक पर वोटिंग करेंगे। सरकार के दोबारा खुलने के बाद इस मुद्दे पर फिर से डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन्स नेताओं के बीच बातचीत शुरू होगी। आपको बता दें शटडाउन से अमेरिका में सरकारी कामकाज पर बुरी तरह असर पड़ा है। सबसे ज्यादा एयर ट्रैवल प्रभावित हुई है। कई बड़ी अमेरिकी एयरलाइनों ने उड़ानें घटाई और रविवार को हजारों फ्लाइटें कैंसिल कर दी गई है।
Created On :   10 Nov 2025 12:47 PM IST












