ऐतिहासिक मुलाकात: सीरियाई राष्ट्रपति अहमद अल-शरा आज व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से करेंगे मुलाकात

सीरियाई राष्ट्रपति अहमद अल-शरा आज व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से करेंगे मुलाकात
1946 में सीरिया की आजादी के बाद यह पहला मौका होगा जब कोई सीरियाई नेता व्हाइट हाउस पहुंचेगा। संयमित और व्यावहारिक नेता के रूप में पेश कर रहे अहमद अल-शरा, जिन्होंने पिछले साल लंबे समय से सत्ता में रहे बशर अल-असद को सत्ता से बेदखल किया था कुछ ही दिन पहले अमेरिका की आतंकवाद सूची से हटाए गए हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीरियाई राष्ट्रपति अहमद अल-शरा आज सोमवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से ऐतिहासिक मुलाकात करेंगे। दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच होने वाली इस मुलाकात बेहद खास माना जा रहा है। क्योंकि 1946 में सीरिया की आजादी के बाद यह पहला मौका होगा जब कोई सीरियाई नेता व्हाइट हाउस पहुंचेगा। व्हाइट हाउस पहुंचने से पहले शरा ने IMF प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा से मुलाकात की, इस मुलाकात में युद्धग्रस्त सीरिया को आर्थिक मदद देने पर चर्चा हुई। इसके अलावा उन्होंने वाशिंगटन में सीरियाई संगठनों के प्रतिनिधियों से भी बातचीत की।

सीरिया 13 साल के गृहयुद्ध से तबाह है। विश्व बैंक के अनुसार, देश के पुनर्निर्माण की लागत करीब 216 अरब डॉलर है। शरा इस मुलाकात में अमेरिका से आर्थिक सहायता और अंतरराष्ट्रीय सहयोग की उम्मीद कर रहे हैं। सीरियाई आंतरिक मंत्रालय ने हाल ही में जानकारी देते हुए बताया कि देश में इस्लामिक स्टेट के बचे हुए गुटों के खिलाफ 61 छापेमारी की गईं और 71 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इससे पहले सितंबर में अहमद अल-शराआ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लिया था, जहां वे दशकों में पहले सीरियाई राष्ट्रपति बने जिन्होंने न्यूयॉर्क में भाषण दिया।

आपको बता दें अहमद अल शरा के पूर्व के संगठन हयात तहरीर अल-शाम (HTS) का खूंखार आतंकी संगठन अल-कायदा से जुड़ाव था। जिसके कारण शरा का नाम अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवादी सूची में शामिल था। बाद में शरा सक्रिय राजनीति में उतरे और बीते साल बशर अल असद के खिलाफ विद्रोह का नेतृत्व किया। सत्ता संभालने के बाद से, शरा और सीरिया के नए नेतृत्व ने खुद को अपने उग्रवादी अतीत से दूर कर सीरियाई लोगों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने एक अधिक उदार छवि पेश करने की कोशिश की है।

अल-शरा को कुछ ही दिन पहले अमेरिका ने आतंकवाद सूची से हटा दिया गया हैं, अमेरिका के विदेश विभाग ने इसकी पुष्टि की। अमेरिका ने आतंकी सूची से हटाने की पीछे की वजह शरा ने सीरिया में लापता अमेरिकियों का पता लगाने और बचे हुए रसायनिक हथियारों को खत्म करने की सहमति देना बताया गया। इससे पहले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी अहमद अल शरा पर लगे प्रतिबंधों को हटा लिया था, जिसके बाद शरा ने सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा को भी संबोधित किया। ऐसा करने वाले भी शरा पहले सीरियाई राष्ट्रपति हैं।

कभी अलकायदा जैसे आतंकी संगठन से जुड़े रहे शरा अब खुद को एक संयमित और व्यावहारिक नेता के रूप में पेश कर रहे हैं। उन्होंने पिछले साल ही लंबे समय से सत्ता में रहे बशर अल-असद को सत्ता से बेदखल किया था ,अंतरराष्ट्रीय संकट समूह के निदेशक माइकल हन्ना का कहना है कि शरा का यह दौरा उनके एक कट्टरपंथी से वैश्विक राजनेता बनने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिका, सीरियाई राजधानी दमिश्क के पास एक सैन्य अड्डा बनाने की योजना बना रहा है। इस सैन्य अड्डे का मकसद मानवीय सहायता के काम में समन्वय बताया जा रहा है।



Created On :   10 Nov 2025 9:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story