Blast in Pakistan: पाकिस्तानी कोर्ट के बाहर धमाका, आतंकी संगठन TTP ने ली जिम्मेदारी, शरीफ ने बिना सबूत के भारत पर लगाए आरोप

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान की अदालत के सामने एक जोरदार धमाका हुआ है, जिसमें कम से कम 12 लोगों की जान चली गई है, जबकि 30 से ज्यादा घायल हुए। यह धमाका देश की राजधानी इस्लामाबाद का बताया जा रहा है। इस धमाके की जिम्मेदारी आंतकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने ली है। इसके बाद भी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आज मंगलवार को भारत को जिम्मेदार ठहराने की कोशिश कर रहा है।
पाकिस्तान की सरकारी समाचार एजेंसी एपीपी के अनुसार, शहबाद शरीफ ने हमलावरों की निंदा की है। और इस संगठन को भारत के समर्थन वाला बताया है। पाकिस्तानी पीएम ने बताया, "ये हमले भारत की ओर से प्रायोजित आतंकवाद की कड़ी हैं, जिसका उद्देश्य पाकिस्तान को अस्थिर करना है।" हालांकि, भारत ने कई बार पाकिस्तान के ऐसे दावों को खारिज करते आया है।
बिना सबूत का किया दावा
पाकिस्तानी पीएम शरीफ ने बिना सबूतों के आधार पर दावा किया कि अफगानिस्तान के जरिए यह धमाका कराया है। उन्होंने सोमवार को हुए अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा के वाना क्षेत्र में कैडेट कॉलेज के बाहर हुए हमले का जिक्र किया है। शरीफ ने इस हमले और इससे पहले दिन में हुए आफगानिस्तान सीमा की कॉलेज के हमले के लिए भारत को जिम्मेदार बताया है।
राजधानी की इंटर-पार्लियामेंट्री स्पीकर के सम्मेलन में शरीफ ने संबोधित किया और कहा, "अफगानिस्तान को यह समझना चाहिए कि स्थायी शांति तभी संभव है जब वह TTP और अपनी जमीन से संचालित अन्य आतंकी संगठनों पर कंट्रोल करे।"
भारत का समर्थन शामिल
पाकिस्तान सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "मंगलवार (11 नवंबर, 2025) को इस्लामाबाद में हुआ आत्मघाती हमला अफगानिस्तान से आया था और इस हमले में भारत का समर्थन भी शामिल था।"
पाकिस्तानी सरकारी समाचार एजेंसी को शरीफ ने बताया, "अफगानिस्तान की जमीन से भारत के संरक्षण में किए जा रहे इन हमलों की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है। ऐसे हमले पाकिस्तान के आतंकवाद को पूरी तरह खत्म करने के संकल्प को कमजोर नहीं कर सकते हैं।"
Created On :   11 Nov 2025 11:39 PM IST













