PM Modi On Delhi Blast: दिल्ली में हुए धमाके पर भड़के पीएम मोदी, भूटान में बोले- 'दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान के दो दिवसीय यात्रा पर गए हैं। इसी बीच पीएम मोदी ने दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट की घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि, इस घटना के जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने ये भी कहा है कि वे बीती रात जांच एजेंसियों के साथ लगातार संपर्क में थे और सभी अपडेट्स ले रहे थे।
भूटान में क्या बोले पीएम मोदी?
पीएम मोदी ने भूटान में संबोधित करते हुए कहा है कि आज मैं बहुत ही भारी मन से आया हूं। कल शाम को दिल्ली में हुई घटना ने सभी के मन को व्यथित कर दिया है। मैं पीड़ितों के परिवार का दुख समझता हूं। आज पूरा देश उनके साथ खड़ा हुआ है। मैं कल रातभर इस घटना की अपडेट्स लगातार ले रहा था।
षड्यंत्रकारियों को नहीं बख्शा जाएगा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा है कि 'कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी के मन को व्यथित कर दिया है। मैं पीड़ित परिवारों का दुख समझता हूं। उन्होंने ये भी कहा कि जानकारियों के तार जोड़े जा रहे हैं। हमारी एजेंसियां इस षड्यंत्र के तह तक जाएंगी। इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।'
विस्फोट में अमोनियम नाइट्रेट का हुआ उपयोग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि विस्फोट में अमोनियम नाइट्रेट, फ्यूल और डेटोनेटर का इस्तेमाल हुआ है। ब्लास्ट के बाद लाल किला को पर्यटकों के लिए 13 नवंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है।
Created On :   11 Nov 2025 1:40 PM IST












