इजराइल हमास: इजरायल ने उत्तरी गाजा में जिकिम क्रॉसिंग को हटाया, फिलिस्तीनियों के लिए पहुंचाई गई राहत सामग्री

इजरायल ने उत्तरी गाजा में जिकिम क्रॉसिंग को हटाया, फिलिस्तीनियों के लिए पहुंचाई गई राहत सामग्री

डिजिटल डेस्क, जेरूसलम। इजराइल और हमास जंग के बाद अब दोनों के बीच राहत देने वाली खबर सामने आई है। इजरायल ने बुधवार को उत्तरी गाजा में जिकिम क्रॉसिंग को दोबारा खोल दिया है। इस क्रॉसिंग को हटाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि मानवीय सहायता से लदे ट्रक एन्क्लेव में प्रवेश कर सकें। इजरायली सेना की सहायता प्रवाह निगरानी इकाई COGAT ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा यह क्रॉसिंग 12 नवंबर (बुधवार) को फिर से एक्टिव हो गई। आपको बता दें, इन दोनों के बीच की सीमा करीब दो महीनों से बंद थी। सुरक्षा के लिहाज से इजराइल और हमास के बीच युद्ध चलने के कारण, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बंद कर दी गई थी।

इजरायली सेना ने क्रॉसिंग खोलने की मांग क्यों की?

इस कदम के उठाने से माना जा रहा है कि उत्तरी गाजा में सहायता वितरण में काफी सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। युद्ध के दौरान वहां कई महीनों में भोजन, दवाइयों और अन्य जरूरत के सामान की भारी किल्लत हो गई थी। इजरायली सेना (COGAT)ने आज राहत सामग्री के बारे में बताया। उन्होंने कहा हम कई ट्रक सहायता सामग्री लेकर प्रवेश कर चुके हैं। आपको बता दें, संयुक्त राष्ट्र की सहायता एजेंसियों ने पिछले महीने इजरायल-हमास युद्धविराम के बाद इस क्रॉसिंग को खोलने की मांग की थी। जिससे तबाह उत्तरी क्षेत्र में ज्यादा सहायता पहंचाई जा सके।

COGAT ने सुरक्षा को लेकर क्या कहा?

COGAT से मिली जानकारी के अनुसार यह क्रॉसिंग राजनीतिक नेतृत्व के निर्देश पर खोली गई है। उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्रालय की भूमि सीमा प्राधिकरण द्वारा कड़े सुरक्षा जांच के बाद संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय संगठनों को सहायता सौंपी जाएगी।

दोनों के बीच आयात को खोल दिया गया

इजरायल और हमास के बीच क्रॉसिंग 12 सितंबर को बंद कर की गई थी। यह बात संयुक्त राष्ट्र के मानवीय सहायता कार्यालय (OCHA) द्वारा बताई गई। आगे बताया कि युद्ध शुरू होने के बाद से कोई सहायता समूह आपूर्ति आयात नहीं हो पाई थी। इस पर इजरायली सेना ने बंद करने के कारणों पर किसी प्रकार की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

भुखमरी निगरानी संगठन ने सहायता सामग्री पर क्या कहा?

वहीं, एक वैश्र्विर भुखमरी निगरानी संगठन ने एक महीने पहले चेतावनी दी थी। उसने कहा था कि दक्षिणी रास्ते से कुछ सहायता सामग्री उत्तरी गाजा पहुंचाई गई थी। इस अतिरिक्त सहायता की वहां सख्त जरूरत थी। क्योंकि उत्तरी गाजा शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों में अकाल की स्थिति हो चुकी हो थी।

Created On :   12 Nov 2025 6:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story