चीन: बीजिंग के नए एयरक्राफ्ट कैरियर की सामने आई तस्वीरों ने अमेरिका और भारत की बढ़ाई चिंता

बीजिंग के नए एयरक्राफ्ट कैरियर की सामने आई तस्वीरों ने अमेरिका और भारत की बढ़ाई चिंता
चीन समुद्री ताकत बढ़ने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाते हुए अपने एक नए एयरक्राफ्ट कैरियर पर काम कर रहा है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि इस विमानवाहक जहाज में न्यूक्लियर प्रोप्लजन का यूज किया जा रहा है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन के नए टाइप 004 एयरक्राफ्ट कैरियर की सामने आई तस्वीरों ने अमेरिका और भारत की चिंता बढ़ा दी है। मिली जानकारी के मुताबिक बीजिंग इस समय कम से कम एक और पारंपरिक रूप से संचालित विमानवाहक पोत पर भी काम कर रहा है। जबकि कुछ दिन पहले ही ड्रैगन ने घरेलू निर्मित विमानवाहक पोत फुजियान को समुद्र में उतरा था।

चीन का नया वाहक पोत टाइप 004 लियाओनिंग प्रांत के डालियान शिपयार्ड में आकार लेते हुए दिखाई दे रहा है। सामने आई तस्वीरों को लेकर विशेषज्ञों का मानना है कि चीनी जहाज पर परमाणु कैरियर वाला एक रिएक्टर कंटेनमेंट की संरचना दिखी है,जिसकी संरचना हूब-हू अमेरिकी परमाणु ऊर्जा चालित सुपरकैरियर पोतों जैसी है। आपको बता दें चीन समुद्री ताकत बढ़ने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाते हुए अपने एक नए एयरक्राफ्ट कैरियर पर काम कर रहा है।

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि इस विमानवाहक जहाज में न्यूक्लियर प्रोप्लजन का यूज किया जा रहा है। यानी यह परमाणु उर्जा से चलने वाला पॉवरफुल एयरक्राफ्ट होगा। सामने आई जहाज के पतवार की संरचना की इमेज भी इस बात की पुष्टि कर रहे है। कुछ सालों से चीन अपनी सैन्य ताकत को तेजी से बढ़ा रहा है। निवेश भी कर रहा है। आपको बता दें चीनी नेवी के पास तीन पारंपरिक-संचालित वाहकों का बेड़ा है।

Created On :   13 Nov 2025 3:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story