अमेरिका: इतिहास का सबसे लंबा चलने वाला शटडाउन खत्म, ट्रंप ने किए साइन

डिजटिल डेस्क, नई दिल्ली। 43 दिन तक चलने वाला अमेरिकी इतिहास का सबसे लंबा शटडाउन आखिरकार समाप्त हो गया है। अमेरिकी कांग्रेस ने शटडाउन खत्म करने वाले विधेयक को पारित किया। जिस पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी साइन कर दिए। ट्रंप ने विधेयक पारित होने को बहुत बड़ी जीत बताया। शटडाउन खत्म करने के लिए रिपब्लिकन पार्टी और डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच जो समझौता हुआ है, उसके तहत 31 जनवरी 2026 तक बिना रोक-टोक कामकाज हो सकेगा।
आपको बता दें डेमोक्रेटिक पार्टी स्वास्थ्य कवरेज के लिए टैक्स क्रेडिट बढ़ाने की मांग कर रही थी। साल के अंत में यह टैक्स क्रेडिट समाप्त हो रहा है। अगर सरकार टैक्स क्रेडिट नहीं बढ़ाती है तो नागरिकों को मिलने वाला हेल्थ कवरेज महंगा हो जाएगा। इसी वजह से शटडाउन इतना लंबा खिंचा, लेकिन रिपब्लिकन पार्टी नहीं मानी और आखिरकार डेमोक्रेटिक पार्टी को ही झुकना पड़ा।
शटडाउन समझौते के तहत बीते 43 दिनों में नौकरी से निकाले गए संघीय कर्मचारियों फिर से बहाल होगे, साथ ही उन्हें बकाया भुगतान किया जाएगा।। शटडाउन विधेयक समझौते के तहत तीन वार्षिक व्यय विधेयकों को वित्तपोषित किया गया है, रिपब्लिकन पार्टी ने स्वास्थ्य सेवा सब्सिडी बढ़ाने के लिए दिसंबर के मध्य तक वोटिंग कराने का वादा किया है, लेकिन इसके सफलता की कोई गारंटी नहीं दी है।
सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी 222-209 के मतों से प्रतिनिधि सदन में विधेयक को पारित कराने में बड़ी मशक्कत के बाद कामयाब हुई। आपको बता दें विधेयक सीनेट से पहले ही पारित हो चुका था।
Created On :   13 Nov 2025 10:32 AM IST












