Bihar elections 2025: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, बोले - 'वोट पाने के लिए नाच सकते हैं मोदी', ट्रंप के बयान को लेकर भी साधा निशाना

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, बोले - वोट पाने के लिए नाच सकते हैं मोदी, ट्रंप के बयान को लेकर भी साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के पहल चरण के मतदान में अब करीब 1 हफ्ते का समय बचा है। सभी सियासी दलों ने इसके लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बिहार में बुधवार को दो चुनावी सभा कीं। पहली सभा उन्होंने मुजफ्फरपुर में दूसरी दरभंगा में की।

मुजफ्फरपुर की सभा में राहुल गांधी ने 25 मिनट स्पीच दी। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'आपका मूड कैसा है। मैं हिन्दुस्तान के जिस भी प्रदेश में जाता हूं। वहां मुझे बिहार के युवा मिलते हैं। मैं आपसे सवाल पूछना चाहता हूं। आपने दिल्ली बनाई। आपने बेंगलुरु की सड़कें बनाईं।'

उन्होंने आगे कहा, 'आपने गुजरात में काम किया। खून पसीना बहाया। दुबई आपकी मेहनत से बना है। आप अलग-अलग प्रदेशों की मदद कर सकते हो तो फिर बिहार में आप ये काम क्यों नहीं कर पा रहे हो।'

वोट के लिए वो डांस कर सकते हैं

कांग्रेस नेता ने कहा, नरेंद्र मोदी को छठ पूजा से कोई लेना देना नहीं है। उन्हें सिर्फ आपका वोट चाहिए। आप वोट के लिए उनसे कोई भी ड्रामा करवा लो वो कर देंगे। वोट के लिए उनसे कहिए स्टेज पर आकर डांस करें वो कर देंगे।

ट्रंप से डरते हैं मोदी

वहीं दरभंगा में हुई चुनावी सभा में राहुल गांधी ने ट्रंप का जिक्र कर पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'मोदी जी ट्रंप से डरते हैं। 50 बार अमेरिकी राष्ट्रपति ने बोला है। मैंने नरेंद्र मोदी को डराकर ऑपरेशन सिंदूर बंद कराया है।' उन्होंने कहा कि ट्रंप अलग-अलग देशों में जाकर उनका अपमान कर रहा है। साथ ही कहते हैं कि उन्होंने मोदी को झुका दिया। इसके जवाब में पीएम के मुंह से आवाज तक नहीं निकली। ऐसा आदमी बिहार में क्या विकास लाएगा।

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष ने अपनी स्पीच में पीएम मोदी के साथ बिहार सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, मोदी जी वोट के लिए कोई भी नाटक कर सकते हैं। उन्हें बस आपका वोट चाहिए। अगर आप उन्हें नाचने के लिए भी कहेंगे, तो वह नाचेंगे भी। वो केवल ड्रामा करते हैं। एक तरफ यमुना जिसका गंदा पानी किसी ने पी लिया तो बीमार होगा या फिर मरेगा। उसमें कोई अंदर नहीं जा सकता है इतना गंदा पानी है। घुसते ही बीमार हो जाएंगे।

लेकिन, मोदी जी ने ड्रामा किया, वहां छोटा सा तालाब बनाया। कहा, देखा 56 इंच की छाती है मुझे कुछ नहीं हो सकता। मैं भगवान से सीधे बात करता हूं। पीछे से पाइप लगाकर साफ पानी डाला जाता है। मीडिया दिखाती है मोदी जी ने यमुना में स्नान किया।

Created On :   29 Oct 2025 4:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story